भोजपुर : भोजपुर जिले के पीरो में अपराधियों ने जमीनी विवाद के चलते गुरूवार की देर रात एक नाबालिग छात्र की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पीरो थाना के देवचंदा गांव की है. बताया जाता है कि इस वारदात को भूमि विवाद में अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से फरार हो गये. हत्या के बाद से ही गांव में दो गुटों के बीच तनाव फैला हुआ है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम उज्ज्वल उर्फ गुप्पु राय (15 वर्ष) है. यह देवचंदा गांव के स्व. जितेंद्र राय का बेटा है. जानकारी के मुताबिक जितेंद्र राय और शशिभूषण राय के परिवार के बीच भूमि विवाद लंबे समय से चल रहा था. इसी को लेकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया.
देवचंदा गांव में उज्जवल राय की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक शव को रोके रखा. गुस्साए परिजन कातिलों को अविलंब गिरफ्तार करने व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. घटना के बाद से पुलिस हत्यारों की तलाश में छापेमारी कर रही है.