36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलक में शराब पीते तीन धराये, हंगामा

विरोध . ग्रामीणों ने किया ख्वासपुर थाने का घेराव, पुलिस के खिलाफ की लगाये नारे पकड़े गये शराबी बलिया व छपरा के हैं एक वाहन को भी पुलिस ने किया जब्त आरा/बड़हरा : तिलक में शराब पी रहे तीन लोगों को पुलिस ने क्या पकड़ा कि बवाल ही खड़ा हो गया. जहां तिलक समारोह फीका […]

विरोध . ग्रामीणों ने किया ख्वासपुर थाने का घेराव, पुलिस के खिलाफ की लगाये नारे

पकड़े गये शराबी बलिया व छपरा के हैं
एक वाहन को भी पुलिस ने किया जब्त
आरा/बड़हरा : तिलक में शराब पी रहे तीन लोगों को पुलिस ने क्या पकड़ा कि बवाल ही खड़ा हो गया. जहां तिलक समारोह फीका पड़ गया, वहीं ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. शराबियों को छुड़ाने के लिए थाने का घेराव कर दिया. तीन तिलकहरू को जब पुलिस ने नशे की हालत में एक बोतल शराब के साथ पकड़ा, तो मामला काफी उलझ गया. शराब के नशे में धुत तीनों को ख्वासपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार थाना ले आये. यह बात शराबियों को नागवार गुजरी और पहुंच गये ख्वासपुर थाने. घटना गुरुवार की है. घटना की जानकारी मिलते ही सिन्हा प्रभारी धनंजय कुमार तथा कृष्णागढ़ थाने की पुलिस तत्काल सदर एसडीपीओ संजय कुमार के साथ पहुंची. इस दौरान बड़हरा के विधायक सरोज यादव ने दोनों पक्षों के लोगों से सुलह कराने की कोशिश की.
देर शाम तक घेरे रखा ख्वासपुर थाने को : शराब पीने के एवज में पकड़े गये शराबियों ने ख्वासपुर थाने को सुबह से ही घेर रखा है. इस दौरान पुलिस विरोधी नारेबाजी भी की और कहा कि बेवजह तीनों को पकड़ा गया है. जबकि पुलिस का कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान तीनों शराब पीते पकड़े गये. इस दौरान एक शराब की बोतल भी पुलिस ने बरामद की. छह बजे शाम तक खवासपुर थाने का घेराव कर रहे लोग तीनों तिलकहरू को छोड़ने की मांग कर रहे थे. लेकिन थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नियम सबके लिए समान होता है. अंततः पुलिस ने तीनों आरोपितों राजू कुमार, पिता हरेराम यादव, गांव चाईं छपरा, थाना बैरीया, बलिया, उत्तर प्रदेश, सरल यादव, पिता गुडली यादव, गांव बैजनाथपुर, थाना बैरिया, उत्तर प्रदेश तथा गुदली यादव को जेल भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने बोलेरो भी जब्त कर लिया है, जिस पर शराब थी.
उग्र लोगों को समझाते पुलिस के जवान. थाने का घेराव किये ग्रामीण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें