28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ड्रेस में दिखेंगे संविदाकर्मी परिचय पत्र रखना अनिवार्य

आरा : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सरकारी कार्यालयों में कार्य संस्कृति विकसित करने एवं सभी संविदा कर्मियों के लिए परिचय-पत्र के साथ ड्रेसकोड को अनिवार्य बनाया गया है. जिलाधिकारी ने इसे इसी सप्ताह से लागू करने का निर्देश सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी को दिया है. जिलास्तरीय समन्वयक बैठक में जिलाधिकारी ने बैठक […]

आरा : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सरकारी कार्यालयों में कार्य संस्कृति विकसित करने एवं सभी संविदा कर्मियों के लिए परिचय-पत्र के साथ ड्रेसकोड को अनिवार्य बनाया गया है.

जिलाधिकारी ने इसे इसी सप्ताह से लागू करने का निर्देश सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी को दिया है. जिलास्तरीय समन्वयक बैठक में जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ सभी संविदा कर्मियों कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, एमडीएम रसोईया, इंदिरा आवास सहायक सहित सभी कर्मचारी ड्रेस कोड में परिचय-पत्र के साथ कार्यालय में उपस्थित इस सप्ताह से रहेंगे.

जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने परिचय-पत्र अतिशीघ्र बनवा लें. इस कार्य के लिए जिले में समेकित रूप से परिचय-पत्र बनाने का कार्य इसी सप्ताह से प्रारंभ किया जा रहा है ताकि परिचय-पत्र (आइडी) के डिजाइन एवं गुणवत्ता में एकरूपता बनी रहे. जिलाधिकारी ने नगर निगम व नगर पंचायत को निर्देश दिया है कि वे महत्वपूर्ण कार्यालयों के आस-पास एलइडी लाइट लगाना सुनिश्चित करें.

उन्होंने जिला प्रबंधक एसएफसी को निर्देश दिया कि खाद्यान्न के बैकलॉग को समाप्त करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें. डीएमएसएफसी ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा चावल की आपूर्ति में अनियमितता के कारण कठिनाई उत्पन्न हो रही है. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को एजीएम तथा ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक कर खाद्यान्न वितरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में मध्याह्न भोजन योजना, छात्रवृति वितरण, ओबीसी छात्रावास सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी आवश्यक निदेश दिये गये.

बैठक में अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी, सभी डीसीएलआर, जिला सहकारिता, जिला कृषि, आपूर्ति, वन प्रमंडल, योजना, कल्याण, प्रमंडल, योजना, कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कार्यपालक अभियंता विद्युत, ट्यूबवेल, एलएइओ, सभी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें