घाटों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति
Advertisement
प्रशासन ने की सुरक्षा की फुल प्रूफ तैयारी
घाटों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति घाटों पर बैरिकेडिंग, रोशनी, पेयजल, शौचालय व वाच टावर का किया गया निर्माण आरा : छठ को लेकर जिला प्रशासन ने फुल प्रूफ तैयारी कर ली है. विधि व्यवस्था के लिए घाटों पर दंडाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी है. कई जगहों […]
घाटों पर बैरिकेडिंग, रोशनी, पेयजल, शौचालय व वाच टावर का किया गया निर्माण
आरा : छठ को लेकर जिला प्रशासन ने फुल प्रूफ तैयारी कर ली है. विधि व्यवस्था के लिए घाटों पर दंडाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी है. कई जगहों पर स्थानीय एवं जिला प्रशासन तथा नगर निगम के सहयोग से रास्ताें का भी निर्माण कराया गया.
डीएम व एसपी ने कई घाटों का किया निरीक्षण : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव तथा पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने जिले के सभी नागरिकों को छठ की शुभकामना देते हुए धार्मिक त्योहार को प्रेम, सद्भाव, भाईचारा एवं शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. उन्होंने छठ घाट पर अनावश्यक भीड़ न लगाने, पटाखे,आतिशबाजी का प्रयोग न करने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. नगर आयुक्त, आरा नगर निगम एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत द्वारा छठ घाटों की सफाई, रोशनी, सड़कों की सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
60 स्थानों पर की गयी प्रतिनियुक्ति : जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण भोजपुर जिले में शांति पूर्वक एवं सुरक्षित वातावरण में छठ संपन्न करने हेतु दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति लगभग 60 स्थानों पर की गयी है. इसके साथ ही आरा शहर में तीन गश्ती दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शहर के कलेक्ट्रेट तालाब, सूर्य मंदिर रमना मैदान, गांगी नदी घाट, गांगी नदी सलेमपुर, धरहरा नहर घाट, शिवगंज सूर्य मंदिर, सपना सिनेमा मोड स्थित घाट, न्यू पुलिस लाइन तालाब घाट, चंदवा सूर्य मंदिर, धोबीघटवा अनाईठ, सूर्य मंदिर बेलाउर परिसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
सीसीटीवी से और वाच टावर से रखी जायेगी नजर : घाटों पर सीसीटीवीकैमरा की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ वाच टावर का निर्माण कराया जा रहा है. गंगा और छठ घाटों पर एनडीआरएफ की टीम, माइक की व्यवस्था, (जो पुलिस पदाधिकारी/दंडाधिकारी के पास रहेगा), प्रशिक्षित गोताखोरों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है.
नदियों, तालाबों एवं अन्य जलाशयों में नावों का अवैध परिचालन बंद करने का निदेश दिया गया है.
नियंत्रण कक्ष में कर सकते हैं शिकायत
छठ पर्व को लेकर कृषि भवन-सह-समाहरणालय परिसर स्थित स्थायी जिला नियंत्रण कक्ष, जिसकी दूरभाष संख्या – 06182- 248701/248702 है, पर विशेष परिस्थिति में संपर्क किया जा सकता है. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद
(9473191233) एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में मो साजिद (8544428434), अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रहेंगे. सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले छठ घाटों पर चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की जाये. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी नियंत्रण कक्ष में रखने एवं फायर ब्रिगेड वाहन को तैयार स्थिति में रखने का निदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement