राज ऑटोमोबाइल्स में ग्राहकों को ट्रैक्टर की चाबी देते प्रेम पंकज.
आरा : धनतेरस एवं दीपावली पर इस बार महिंद्रा कंपनी ने भोजपुर जिले में सबसे ज्यादा ट्रैक्टरों की बिक्री की. अकेले सबसे ज्यादा महिंद्रा ट्रैक्टर के अधिकृत विक्रेता राज ऑटोमोबाइल के द्वारा इस वर्ष के नये मॉडल महिंद्रा युवा के साथ खुले अकाउंट ट्रैक्टरों की बिक्री के बाद धनतेरस पर कंपनी के सेल्स प्रोमोटर आरके झा एवं प्रोपराइटर राज मोबाइल्स के प्रेम पंकज उर्फ ललन ने सभी ग्राहकों को चाबियां दीं. इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा ट्रैक्टर खरीदनेवाले ग्राहकों को सोने-
चांदी का सिक्का विशेष तौर पर दिया गया. राज ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने कहा कि इस वर्ष नये मॉडल महिंद्रा युवा इस सबसे ज्यादा बिक्री हुई़ कई दशकों से महिंद्रा ट्रैक्टर की दुनिया में धूम मचाते आ रहा है और हमेशा से ही नंबर वन रहा है. राज आॅटो मोबाइल में देर रात तक भीड़ लगी हुई थी.