पहल. धार्मिक व पर्यटन स्थलों के विकास के लिए तैयार करायी जा रही है डीपीआर : पर्यटन मंत्री
Advertisement
बखोरापुर काली मंदिर का होगा विकास
पहल. धार्मिक व पर्यटन स्थलों के विकास के लिए तैयार करायी जा रही है डीपीआर : पर्यटन मंत्री आरा : वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जन सहयोग ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोल इंडिया धनबाद और मोतिहारी फुटबॉल संघ के बीच मंगलवार को खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री […]
आरा : वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जन सहयोग ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोल इंडिया धनबाद और मोतिहारी फुटबॉल संघ के बीच मंगलवार को खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश और पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने किक मार कर किया, जबकि कार्यक्रम का समापन रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ा कर किया गया. मैच का दोनों मंत्री, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, खेल प्रेमियों तथा आम लोगों ने आनंद लिया.
मौके पर समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि खेल में मेरी विशेष रुचि रही है, क्योंकि मैं भी खिलाड़ी रह चुका हूं. उन्होंने कहा कि फुटबॉल हमारे देश का अतिप्राचीन खेल है, जिसमें कुछ ही मिनटों में हार-जीत का फैसला हो जाता है, साथ ही खिलाड़ियों की प्रतिभा का भी अंदाजा लग जाता है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आज के खिलाड़ी ही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन कर राज्य तथा देश के नाम रोशन करेंगे.
उन्होंने खिलाड़ियों को धैर्य और अनुशासन के साथ खेलने तथा उत्कृष्ट खिलाड़ी बनने का प्रयास करने की नसीहत दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि भोजपुर जिले में स्टेडियम एवं खेल के मैदान तथा खेल के विकास के लिए खेल मंत्री से बात करेंगे. प्रभारी मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा एवं प्रोत्साहन देने के लिए काफी प्रयास कर रही है. खेल के क्षेत्र में हमारे बच्चे अच्छा कर रहे हैं. राज्य के सभी जिले में स्टेडियम व खेल मैदान का निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है, साथ ही सरकारी नौकरियों में भी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्त किया जा रहा है.
उन्होंने सभी खेल प्रेमियों को इस अवसर पर बधाई और शुभकामना दी. वहीं, पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है. अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करें. उन्होंने फुटबॉल को प्राचीन और प्रतिष्ठित खेल बताते हुए लोगों से इस खेल के प्रति अधिक रुचि लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों के समुचित विकास के लिए सभी जिलों से डीपीआर तैयार कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि भोजपुर जिले के बखोरापुर स्थित मां काली मंदिर के विकास के लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) बनाम कोल इंडिया धनबाद के बीच खेला गया. मैच काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. खेल के तेरहवें मिनट में ही मोतिहारी के अजीत टोप्पो ने पहला गोल मारकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. 34 वें मिनट में पंकज बेड़िया ने तथा 44 वें मिनट में अजीत टोप्पो ने तथा पंकज बेड़िया ने एक के बाद दूसरा, तीसरा व चौथा गोल कर टीम को 4-0 शून्य की बढ़त दिला दी.
धनबाद की ओर से 55 वें मिनट में गोल कर विनोद यादव ने हार के अंतर को कम किया. इस तरह मोतिहारी ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व मंत्री सहित विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दोनों पक्षों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए गुब्बारा उड़ाकर तथा फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर तथा स्वागत गान की प्रस्तुति के साथ की गयी. मौके पर संदेश विधायक अरुण कुमार, आरा विधायक मो नवाज आलम,
अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, मोतिहारी के विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, जदयू जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, राजद जिला अध्यक्ष हरिनारायण सिंह, कर्नल विनोद जोशी, भाजपा नेता सूरज भान सिंह, अभय विश्वास भट्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि, खेलप्रेमी, प्रशासनिक पदाधिकारी तथा सम्मानित नागरिक उपस्थिति थे.
खिलाड़ियों को मौका मिला, तो देश का नाम करेंगे रोशन : प्रभारी मंत्री
स्टेडियम व खेल मैदान के विकास के लिए करेंगे खेल मंत्री से बात
मोतिहारी ने कोल इंडिया धनबाद को हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement