जगदीशपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप स्थित एक जाति के धार्मिक स्थल के छज्जा निर्माण को अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा रोक लगाने के बाद एक जाति के लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार शनिवार को जगदीशपुर बथान के लोग गोवर्धन पूजा को लेकर गोवर्धन बाबा के स्थल के ऊपर छज्जा निर्माण करा रहे थे
तभी वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कार्य रुकवा दिया गया. इससे एक जाति के लोगों में आक्रोश है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को देखते हुए इस तरह का कदम उठाना पड़ा. वहां के स्थानीय लोगों से उस धार्मिक स्थल के कागजात दिखाने को कहा गया है.