28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर

कार्रवाई. पीरो मामले को लेकर अबतक अलग-अलग चार प्राथमिकियां हुईं दर्ज 27 असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार पीरो : जुलूस के दौरान हुए हंगामे और तोड़फोड़ की घटना के बाद शनिवार को शांति रही. इस दौरान शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. स्थिति पर नियंत्रण रखने को लेकर पुलिस असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को […]

कार्रवाई. पीरो मामले को लेकर अबतक अलग-अलग चार प्राथमिकियां हुईं दर्ज

27 असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार
पीरो : जुलूस के दौरान हुए हंगामे और तोड़फोड़ की घटना के बाद शनिवार को शांति रही. इस दौरान शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. स्थिति पर नियंत्रण रखने को लेकर पुलिस असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अबतक दोनों पक्षों के 27 असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की है. वहीं इस मामले को लेकर प्रशासन ने अलग-अलग चार प्राथमिकी पीरो थाने में दर्ज करायी गयी है, जिसमें सौ से ज्यादा अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
25 स्थानों पर दंडाधिकारी की हुई तैनाती : पीरो बाजार सहित आसपास के 25 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है, साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है, ताकि शांति बहाली के लिए हर संभव प्रयास किया जा सके. जिला प्रशासन ने 25 स्थानों पर कुल 75 दंडाधिकारियों की तैनाती की है. जो तीन पालियों में कार्य करेंगे.
असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को लेकर दो क्यूआरटी टीम लगी : पीरो में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने और स्थिति पर नियंत्रण को लेकर दो क्यूआरटी टीम को लगाया गया है. क्यूआरटी टीम का नेतृत्व नक्सल अभियान एएसपी मो. साजिद और पटना एसटीएफ के डीएसपी रामाकांत प्रसाद को कमान सौंपी गयी हैं.
जो पूरे बाजार में लगातार भ्रमण कर पूरी स्थिति पर नजर रखेगी.
डीएम ने लोगों से अफवाहों को खंडित करने की अपील की : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने दोनों पक्षों के लोगों से मिलकर अफवाहों को खंडित करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द बनाने को लेकर सकारात्मक सहयोग करने का भी अनुरोध किया है, ताकि पीरो में फिर से भाईचारा और अमन चैन बहाली किया जा सके. डीएम ने इस घड़ी में लोगों से संयम बरतने और भाईचारा के साथ सौहार्द बनाये रखने की भी पुरजोर अपील की है.
तीन दिन तक बवाल के बाद शनिवार को पीरो में रही शांति : शनिवार को पीरो पहुंचे जोनल आइजी नैयर हसनैन खां एवं प्रभारी सचिव अरुण कुमार सिंह ने पीरो थाना परिसर में अधिकारियों के साथ बैठकर स्थिति की समीक्षा की. जोनल आइजी एवं प्रभारी सचिव ने बैठक के दौरान क्षेत्र में शांति बहाली सुनिश्चित करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये और कहा कि हर हाल में शांति बहाल किया जाये. इसके लिए हर जरूरी कदम उठाया जाये. बैठक में आइजी बीएमपी अजिताभ कुमार, डीआइजी मो. रहमान, जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव, एसपी क्षत्रनील सिंह सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी एवं स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे.
जोनल आइजी ने घटना स्थलों का किया निरीक्षण : जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने घटना स्थलों को निरीक्षण किया और वस्तु स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. जोनल आइजी को स्थिति की पूरी जानकारी उपलब्ध कराते रहे.
निषेधाज्ञा के कारण लोगों को रोजमर्रा के सामान मिलना मुश्किल : लगातार तीन दिनों तक निषेधाज्ञा एवं बवाल के कारण बाजार बंद रहने से लोगों को रोजमर्रा के सामान मिलना मुश्किल हो गया है. लोगों को रोजमर्रा की चीजें खरीदने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सबसे ज्यादा किल्लत सब्जी और दूध जैसे रोजमर्रा के चीजों की हो रही है. इससे लोग काफी परेशान हैं.
शनिवार को आधा दर्जन गिरफ्तारी की खबर, पुष्टि नहीं हुई : पीरो में हुए बवाल को लेकर शुक्रवार तक पुलिस ने 28 लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया था. जब कि शनिवार को भी आधा दर्जन लोगों के गिरफ्तारी की खबर है.पर प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है.
सशस्त्र बलों ने किया फ्लैग मार्च : पीरो में शांति बहाली को लेकर प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त सशस्त्र बलों ने सभी सड़कों पर फ्लैग मार्च किया एवं लोगों से शांति की अपील की.
दवा की दुकानें बंद रहने से लोगों को हुई परेशानी : निषेधाज्ञा एवं बवाल के कारण कई दिनों से दवा दुकानें बंद रहने से मरीजों सहित कई लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. नगर में कई तरह के मरीजों को अपने स्वास्थ्य के लिए कई निहायत जरूरी दवाओं की आवश्यकता है. पर दवा दुकानें बंद रहने से उन्हें दवा नहीं मिल पा रही है. जिससे उनकी स्थिति काफी दयनीय होने लगी है. दवा के लिए लोग काफी परेशान हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें