आरा/पीरो : पीरो के दुसाधी बधार में बुधवार की देर शाम ताजिया निकालने के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान सड़क पर खड़े वाहनों और एक दुकान में आग लगा दी गयी. पथराव में पीरो के डीएसपी व पुलिस के कई जवान जख्मी हो गये. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी […]
आरा/पीरो : पीरो के दुसाधी बधार में बुधवार की देर शाम ताजिया निकालने के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान सड़क पर खड़े वाहनों और एक दुकान में आग लगा दी गयी. पथराव में पीरो के डीएसपी व पुलिस के कई जवान जख्मी हो गये. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गयी. एक व्यक्ति को गोली लगी है.
ईंट-पत्थर फेंके जाने से नाराज एक पक्ष के लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भागलपुर मोड़ के पास बिहिया-पीरो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव और एसपी क्षत्रनील सिंह मौके पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक दोनों अफसर लोगों को समझाने में लगे थे.
देर शाम पीरो के दुसाधी बधार से ताजिया निकाली गयी. आरोप है कि भीड़ में किसी
वाहन फूंके, एक को…
ने ईंट-पत्थर फेंक दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद हिंसक भीड़ ने किसी को नहीं बख्शा. सड़क पर खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. समझाने गये पीरो डीएसपी जेपी राय एवं पुलिस के जवानों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना में डीएसपी के अलावे सैप के जवान सुरेश प्रसाद व बिहार पुलिस के जवान नंद किशोर यादव जख्मी हो गये. घायलों को पीरो अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलानी पड़ी. घटना के बाद से दुसाधी बधार पर स्थिति तनावपूर्ण हो गया. रुक-रुक कर कई राउंड हवाई फायरिंग हुई. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
स्थिति नियंत्रण में : डीएम
डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पीरो के दुसाधी बधार में ताजिया जुलूस के दौरान घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है. घटनास्थल पर डीएम व एसपी क्षत्रनील सिंह सहित कई वरीय अधिकारी कैंप किये हुए हैं. घटना के बाद दुसाधी बधार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.