शाहपुर : करनामेपुर ओपी के रमदतही चिमनी के समीप कपड़ा व्यवसायी से हुए लूट कांड का उद्भेदन पुलिस ने करते हुए कांड में शामिल लाइनर समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की कुछ रकम भी बरामद की है. पुलिस ने कई बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर जिले के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र से लाइनर धनजी पासवान तथा लूट में शामिल झुन्नू नट तथा टिमिल यादव को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब ये लोग किसी अन्य स्थान पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से सात हजार रुपये बरामद हुए हैं
. अपराधियों ने कबूल किया है कि व्यवसायी का पीछा कृष्णब्रह्म से ही किया जा रहा था. इसी दौरान रमदतही चिमनी के पास सड़क को सुनसान देख कर व्यवसायी को चार बाइकों पर सवार 12 लोगों ने घेर लिया और हथियार का भय दिखा कर करीब एक लाख रुपये लूट लिये. लूट की राशि को सभी लोगों ने आपस में बांट ली.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा तथा कारतूस भी बरामद किया गया है. कांड में शामिल अन्य अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. ज्ञातव्य हो कि रविवार को करनामेपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर-करनामेपुर पथ पर रमदतही चिमनी के समीप सशत्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक कपड़ा व्यवसायी को लूट लिया था. गिरफ्तार अपराधियों की पीड़ित व्यवसायी सुशील कुमार द्वारा पहचान की गयी है.