दशहरा व मुहर्रम जुलूस पर प्रशासन की तैयारी
Advertisement
सीसीटीवी से असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
दशहरा व मुहर्रम जुलूस पर प्रशासन की तैयारी पीरो : दुर्गापूजा के मौके पर आयोजित होने वाले दशहरा मेले और मुहर्रम के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी की जायेगी. अनुमंडल मुख्यालय में असामाजिक तत्वों पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से […]
पीरो : दुर्गापूजा के मौके पर आयोजित होने वाले दशहरा मेले और मुहर्रम के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी की जायेगी. अनुमंडल मुख्यालय में असामाजिक तत्वों पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. इसके लिए नगर के सभी चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पीरो थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार ने ये बातें कहीं.
बैठक में तय हुआ कि पूजा पंडालों में डीजे के प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा जबकि घ्वनि विस्तारक यंत्र भी रात दस बजे के बाद नहीं प्रयोग में लाये जायेंगे. 12 अक्तूबर को ही प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम के ताजिया जुलूस का आयोजन होगा़ इसको ध्यान में रखते हुए पूजा समितियों को प्रतिमाओं का विसर्जन 12 बजे तक हर हाल में कर देने का निर्देश जारी किया गया है.
ताजिया जुलूस शाम में निकलेगा़ बैठक में डीएसपी जेपी राय, पुलिस इंस्पेक्टर एनके मिश्र, पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, स्पेशल ब्रांच के समूह पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार, शांति समिति के सदस्य परवेज अख्तर, अभय सिंह, मदन स्नेही, गणेश प्रसाद, श्रीराम साह सहित अन्य कई लोग शामिल हुए.
रामलीला व रासलीला देखने उमड़ रहे दर्शक : जगदीशपुर. प्रखंड क्षेत्र के अरैला गांव स्थित जय मां शेरावाली मंदिर में नवरात्र के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इससे आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. वहीं रामलीला तथा रासलीला देखने के लिए भी भक्तों की भीड़ लगी रहती है. वृंदावन से आयी रामलीला तथा रासलीला मंडली की भी चर्चा हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement