आरा : श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा समिति द्वारा श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर जेल रोड में पदमावती का विधान सह भव्य शृंगार का आयोजन किया गया. विधान शृंखला के पांचवें दिन विधानाचार्य पं शशिकांत शास्त्री जी के निर्देशन में 64 ऋद्धि-सिद्धि विधान हुआ. विधान के पूर्व मंजूला जैन व सुनील कुमार जैन को भगवान पार्श्वनाथ का वृहत शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
Advertisement
पद्मावती शृंगार के पांचवें दिन हुआ 64 ऋद्धि-सिद्धि विधान
आरा : श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा समिति द्वारा श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर जेल रोड में पदमावती का विधान सह भव्य शृंगार का आयोजन किया गया. विधान शृंखला के पांचवें दिन विधानाचार्य पं शशिकांत शास्त्री जी के निर्देशन में 64 ऋद्धि-सिद्धि विधान हुआ. विधान के पूर्व मंजूला जैन व सुनील कुमार जैन को […]
शास्त्री जी ने अपने प्रवचन में कहा कि नवरात्र में माता का सोलह शृंगार कराने से सुख-शांति के साथ-साथ मनोकामना भी पूर्ण होती है. आज के शृंगार का सौभाग्य अनुपमा जैन व कमल कुमार जैन को प्राप्त हुआ. कहते हैं कि माता के ऊपर छत्र लगाने से माता की छत्रछाया जीवन में हमेशा बनी रहती है. मां के ऊपर छत्र लगाने का सौभाग्य मिलानी जैन, अभिषेक जैन व कमल कुमार जैन को प्राप्त हुआ. वंदनवार लगाने का सौभाग्य अनुराग जैन एवं घंटा अर्पण शालु जैन,
निखिल जैन ने अर्पित किया. संध्याकालीन कार्यक्रम में माता का 108 दीपो से महाआरती, अग्नि नृत्य एवं नागपुर से आयी मंजू जैन एंड पार्टी के द्वारा भक्तामर पाठ स्रोत का अलौकिक अनुपम भाव दृश्य प्रस्तुत किया. समारोह में मुख्य रूप से सुबीर चंद जैन, अजय कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, आंशु भैया, डॉ राकेंद्र चंद्र जैन, सुलोचना जैन, अलका जैन, आयुषी जैन, अखिलेश कुमार जैन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement