बिहिया : जगदीशपुर प्रखंड के दावा में अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में मंगलवार को छत्रपति शिवाजी शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस पर कुर्मी शौर्य दिवस के रूप में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सुकेश पटेल ने तथा संचालन दुर्गेश कुमार बबलू ने किया. पटेल एकता अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में पटेल समाज की एकजुटता का वक्ताओं ने आह्वान किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन पटेल ने कहा कि पटेलों ने हर युग व काल में भारतवर्ष के निर्माण में अहम योगदान दिया है.
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को नीतीश सरकार के सुशासन में सहयोग करना चाहिए. वहीं, मिलिंद चैधरी ने आगामी 12 नवंबर को बक्सर के किला मैदान में पाटलिपुत्र ग्रुप आॅफ कंपनी के एमडी अनिल कुमार के नेतृत्व में आयोजित होने वाले पटेल जयंती में भारी संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की. मौके पर फादर चौधरी, जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो, आलोक पटेल, पंकज पटेल, विमलेश पटेल, सर्वजीत पटेल, मिथुन पटेल, गोरख चैधरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.