कोईलवर:बिहारमें कोइलवर पुलिस कोआज बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ व पुलिसकी संयुक्त छापेमारी में कोइलवर के मनभावन होटल के पास से पीछा कर के एक ट्रक में रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. हालांकि छापेमारीकेदौरानसभी आरोपीमौके से फरार होने में कामयाबहाेगये. फिलहाल पुलिस इस मामले में संदिग्धों की तलाश में जुट गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी की कोइलवर की ओर शराब की बोतलों से भरा एक ट्रक जा रहा है. इसके बाद कोइलवर थानाध्यक्ष व पुलिस बल के साथ एसटीएफ के साथ छापामारी के लिए निकल पड़े. अंडे की पेटी में छुपाकर रखा गया रॉयल स्टेज के 1344 बोतल 750एमएल को पुलिस ने जब्त किया है. साथ में एक मारुती सुजुकी का कार भी बरामद किया है.
इस छापेमारी अभियान में कोईलवर थानाध्यक्ष संजय शंकर के साथ एसटीएफ की टीम भी शामिल थे. पुलिस को देखते ही सभी आरोपी फरार हो गये. हालांकि पुलिस इस मामले में उस संदिग्ध का भी पता लगा रही है जो भरी मात्रा में शराब की इतनी बड़ी खेप ले जा रही थी.