आरा : अधिवक्ता विमल सिंह की बरामदगी को लेकर सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता भवन के गेट के सामने दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया. अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ रंजन ने बताया कि धरना स्थल पर अधिवक्ता संघ के सचिव राजेश कुमार पांडेय उर्फ पप्पू ने आकर कहा कि पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है. इसलिए धरना समाप्त कर दिया जाए. अधिवक्ताओं ने विचार विमर्श के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा किया गया.
बता दें कि दिसंबर 2015 से अधिवक्ता विमल सिंह घर से पटना जाने को कहकर घर से जाने के बाद वापस घर नही लौटे. जिसको लेकर नगर थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा आज तक उनको बरामद नहीं किया और ना ही कोई सुराग पाया. धरना में अधिवक्ता राजेश्वर सिंह उर्फ अटल, भारत भूषण चौबे, विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक, अमरेंद्र सिंह उर्फ रंजन, मनोरंजन कुमार सिंह, शिवजी सिंह, सत्येंद्र, त्रिलोकी सिंह, नीतीश कुमार, रवि प्रकाश, विजय चंद्र पाठक व अजय कुमार सिंह उर्फ टाना सिंह समेत की लोग शामिल थे.