पीरो : सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी गांव के समीप एक झोले में महुआ शराब के गैलन चोरी छुपे लेकर जा रही एक युवती को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया़ गिरफ्तार युवती हसीना खरवार कच्छवा ओपी के कैथी गांव निवासी लूला खरवार की पुत्री बतायी जाती है, जो गैलन में महुआ शराब लेकर कहीं देने के लिए जा रही थी़
संदेह होने पर पनवारी गांव के ग्रामीणों ने युवती को रोक कर जब उसके झोले की जांच की, तो उसमें शराब देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी़ सिकरहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला के पास से करीब तीन लीटर महुआ शराब बरामद की गयी है़ पुलिस गिरफ्तार युवती से शराब के इस धंधे में लिप्त उसके सहयोगियों का पता जानने के लिए पूछताछ कर रही है़ पुलिस की माने, तो शराब के कारोबार में शामिल गिरोह के लोग पुलिस को चकमा देने के लिए अब महिलाओं का सहारा ले रहे हैं.