आरा : एकौना पावर ग्रिड में मरम्मत का कार्य होने से जिले की विद्युत आपूर्ति आठ घंटे तक बाधित रही. जिससे शहर से लेकर गांवों तक हाहाकार मचा रहा. शाम में लगभग 7 बजे मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सभी फिडरों में बहाल हो सकी. इस संबंध में […]
आरा : एकौना पावर ग्रिड में मरम्मत का कार्य होने से जिले की विद्युत आपूर्ति आठ घंटे तक बाधित रही. जिससे शहर से लेकर गांवों तक हाहाकार मचा रहा. शाम में लगभग 7 बजे मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सभी फिडरों में बहाल हो सकी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता राज कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति होती रहे,
इसे लेकर एकौना पावर ग्रिड में मरम्मत का कार्य कराया गया. करीब दिन में 11 बजे से लेकर लगभग 3 बजे तक मरम्मत का कार्य पूरा कर लेना था, लेकिन समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं होने के कारण शाम 7 बजे तक कार्य चला. मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद सभी फिडरों में आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.
पानी के लिए लोग हुए परेशान : आठ घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण शहर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी. लोगों को कई जगहों पर चापाकल का सहारा लेना पड़ा. बिजली नहीं रहने के कारण विद्युत मोटर नहीं चल पाये, जिससे लोगों को पीने के पानी को लेकर काफी मुसीबतें उठानी पड़ी. यहीं नहीं, सारे विद्युत उपकरण भी बेकार हो गये.
उमस भरी गरमी से दिन भर लोगों में हाय-तौबा मची रही : लगभग दिन भर बिजली नहीं रहने के कारण इस उमस भरी गरमी से लोगों में काफी हाय-तौबा मची रही. छोटे-छोटे बच्चों को बहुत ज्यादा परेशानी हुई.