36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”सोना खो दिया है, अब कोयले की जरूरत नहीं”

जैसे ही दिया गया चेक, चिल्ला उठी संगीता शहीद अशोक की पत्नी को चेक सौंपते उद्योग मंत्री. आरा : शहीद अशोक की पत्नी संगीता की दहाड़ें हर किसी का सीना चीर रहा था. उसकी चीत्कार ऐसी थी मानो भगवान का भी कलेजा कांप उठे. दर्द के बीच जीवन भर का टीस लेकर जीने को विवश […]

जैसे ही दिया गया चेक, चिल्ला उठी संगीता

शहीद अशोक की पत्नी को चेक सौंपते उद्योग मंत्री.
आरा : शहीद अशोक की पत्नी संगीता की दहाड़ें हर किसी का सीना चीर रहा था. उसकी चीत्कार ऐसी थी मानो भगवान का भी कलेजा कांप उठे. दर्द के बीच जीवन भर का टीस लेकर जीने को विवश शहीद की पत्नी संगीता को समझाने के लिए दर्जनों महिलाएं जुटी थीं, लेकिन अपने पति के खोने का गम उन्हें जीने की आशाएं समाप्त करने पर तूली थी,
मगर सामने पड़े छोटे विशाल को सिसकता देख मां ने कलेजे के टुकड़े को अपने सीने में समेट लिया. घर में आयी महिलाएं आंचल में मुंह छुपा कर सिसकने लगी. बिहार सरकार के अधिकारी ने जैसे ही पांच लाख का चेक देने का प्रयास किया गुस्से में शहीद की विधवा संगीता देवी ने कहा कि ‘सोना खोने के बाद कोयला नहीं चाहिए, बिहार सरकार की भीख मुझे नहीं चाहिए, मेरे पति शहीद हुए हैं, यदि कुछ देना हो, तो केंद्र सरकार से मिल कर पाकिस्तान को सबक सिखाएं. अपने बटालियन के सैनिकों को आजाद करने की मांग करती हूं, ताकि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जा सके.’
उद्योग मंत्री ने सौंपा 11 लाख का चेक
उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने शहीद की पत्नी संगीता देवी को सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित होकर 11 लाख रुपये का चेक दिया तथा उनसे हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि सरकार शहीद अशोक की शहादत को सलाम करता है.
शहीद की पत्नी को मिलेंगी सारी सुविधाएं : ब्रिगेडियर
सेना के ब्रिगेडियर ने कहा कि शहीद की पत्नी को सरकार द्वारा जो भी उचित सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं, वह शहीद अशोक की पत्नी संगीता को प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इस दौरान मेजर सहित सेना की कई अधिकारी मौजूद थे.
शुरू से अंत तक खड़े रहे अधिकारी
मंगलवार को सुबह से ही धूप चरम पर थी. प्रतीत होता था कि अशोक की शहादत पर सूर्य भी आक्रोशित है. इसके बावजूद मंत्री से लेकर संतरी, अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों, आरक्षी, आम लोग व परिजन अपने चहेते शहीद अशोक कुमार सिंह के दीदार के लिए खड़े रहे. शव के पहुंचने से दाह संस्कार तक सूबे के उद्योग मंत्री व बिहार सरकार के प्रतिनिधि जय कुमार सिंह, सांसद आरके सिंह, डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह, अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, एएसपी अभियान मो साजिद, मुख्यालय डीएसपी जेपी कर्ण, एसडीओ पीरो सुमन कुमार के अलावा जगदीशपुर विधायक राविशुन सिंह लोहिया, अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह, राजद नेता मनोज सिंह समेत तमाम जन प्रतिनिधि और आम लोग डटे रहे.
शहीद के परिजनों से मिलने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें