आरा : मैना सुंदर धर्मशाला में भोजपुर जिला जदयू के जिलाध्यक्ष का चुनाव जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभय सिंह एवं जिला पर्यवेक्षक कमलेश कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ. जिले के 11 नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रखंड परिषद के सदस्यों द्वारा अशोक कुमार शर्मा का नाम जिलाध्यक्ष के लिए प्रस्तावित कर उसका समर्थन किया गया. जिसके बाद अशोक कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष पद के लिए चुने गये. मालूम हो कि वे दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये.
इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता भाई ब्रह्मेश्वर, कामेश्वर कुशवाहा, नंद किशोर सिंह यादव, जगदीश सिंह एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद ने दल के सदस्यों को पार्टी को मजबूत बनाने एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को पूरा करने का आह्वान किया. जिसे दल के सभी क्रियाशील सदस्यों सहित प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रखंड परिषद के सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ समर्थन किया. जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो उतरदायित्व मेरे कंधों पर सौंपा गया है, उसे बखूबी निभाते हुए अपने नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना मेरा प्रथम लक्ष्य होगा.
इस अवसर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, श्रीराम महतो, राकेश सिंह, मनजी चौधरी, सुधांशु सिंह, जयशंकर कुशवाहा, मुकतेश्वर मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, महमूद अंसारी, अरुण प्रताप सिंह, किरण देवी, नाथूराम, प्रो अनिल, पुष्पा कुशवाहा, संतोष मेहता, चंद्रभानू गुप्ता, विनोद सिंह, नवीन कुमार, रामबाबू केशरी, पप्पू चौबे, पुतुल, ताजुद्दीन आदि थे.