आरा : मुख्यालय स्थित एमएम महिला कॉलेज को नैक से मान्यता मिल गयी है. इस कॉलेज को नैक से बी ग्रेड मिला है. बता दें कि पिछले माह 28 से 30 अगस्त तक नैक की तीन सदस्यीय टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया था. टीम ने तीन दिनों तक कॉलेज के प्रत्येक विभाग, लैब, ऑफिस, पुस्तकालय, कैंटीन, हेल्थ केयर सेंटर, कॉमन रूम, लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, रेमेडियल कोचिंग, एनएसएस की गतिविधियों, खेलकूद एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों आदि का सुक्ष्म निरीक्षण किया.
वहीं दूसरे दिन छात्राओं से मिलकर महाविद्यालय की जानकारी हासिल की. पूर्ववर्ती छात्राओं और उनके अभिभावकों से भी मुलाकात की तथा उनके विचारों को जाना. जबकि तीसरे एक्जिट मीटिंग के दौरान टीम के चेयरपर्सन प्रो गिरिश्वर मिश्रा ने अपने विचार रखे और कॉलेज की सराहना करते हुए एक बंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी. वहीं टीम के को-आर्डिनेटर डॉ वनिता एवं सदस्य सिस्टर जुनैता थी. इन्होंने ने भी कॉलेज की प्रशंसा की.
मालूम हो कि अब नैक से एमएम महिला कॉलेज के जुड़ने के बाद रूसा से ग्रांट मिलना शुरू हो जायेगा. क्योंकि ग्रांट के लिए नैक से जुड़ना जरूरी है. इधर कॉलेज की प्राचार्या डॉ कामिनी सिन्हा एवं कॉलेज की नैक को-आर्डिनेटर डॉ लतिका वर्मा ने नैक से ग्रेड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज की ही नहीं, बल्कि पूरे आरा शहर की है. कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी इसके लिए बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने नैक को लेकर काफी मेहनत की. यह टीम वर्क था.