आरा : निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा शनिवार को नगर एवं प्रखंडों में धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर जिले सहित पूरे नगर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा कई जगहों पर स्थापित कर समारोह पूर्वक पूजा अर्चना की गयी. नगर के भी मार्ट के पास स्थित गैरेज में, चंदवा मोड़ पर, सतपहाड़ी के पास सहित कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. वहीं नगर में विभिन्न तरह के उद्योगों, गैरेजों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी.
जबकि वाहन मालिकों द्वारा भी अपने-अपने घरों में वाहनों की एवं भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की. पूरे जिले में उत्साह का माहौल लोगों के बीच देखा गया. पूजा के बाद लोगों के बीच मिठाइयों का भी वितरण किया गया. कई जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. जिसमें लोक कलाकारों ने रात भर लोगों को भक्तियम गीत सुना झूमने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर नव भारत कमर्शियल इंस्टिट्यूट एवं प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा विश्व के निर्माण के देवता हैं.
इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक, भाजपा नेता सीडी शर्मा, अरुण कुमार सिन्हा, भाजपा के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, डॉ हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, सुरेश सिंह, विरेंद्र सिंह, सूर्यनाथ सिंह, शिवेश राम, रूद्र नारायण सिन्हा, डॉ कुमार निर्मल, अशोक श्रीवास्तव, शंकर प्रसाद, प्रो विनोद कुमार, डॉ केएन सिन्हा, ई. धीरेंद्र सिंह, डॉ अशोक कुमार, अतुल प्रकाश, रामाकांत, अनिल सिंह, विजय सिंह, प्रो आरती सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. शाहपुर प्रतिनिधि के अनुसार शाहपुर प्रखंड के सभी हार्डवेयर की दुकानों, गैरेजों,घरेलू कारखानों और वाहन संचालकों द्वारा देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधान पूर्वक प्रतिमा स्थापित कर की गयी.
इस अवसर पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गड़हनी प्रतिनिधि के अनुसार गड़हनी प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से बाबा विश्वकर्मा भगवान की पूजा की गयी. बागवाँ, गड़हनी,में भगवान विश्वकर्मा पूजा के उपलक्छ मंम पुरे रात भजन किर्तन किया गया,जिसमे भक्तों ने पूरी रात भजन का आनंद उठाया. गायक नवीन निश्चल ने व करिया पासवान ने बाबा विश्वकर्मा हैं विश्व के रचयिता जैसे भजन से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वही बैजू व नाल पर कृष्णा पासवान व बृजभान राम ने भी खूब सुन्दर संगत की.
उदवन्तनगर प्रखंड क्षेत्र में देव शिल्पी विश्वकर्मा की धूमधाम से पूजा अर्चना की गई तथा श्रद्धालुओं ने जीवन की मंगल कामन की. पूजा की सबसे अधिक धूम गैरज एवं वाहन मालिकों में रही. वाहन मालिकों द्वारा पूजा भव्य तकीके से की गई थी.कल कारखानों, आईटीआई संस्थानों आदि में भी पूजा की रौनक बनी रही. कहीं-कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गयी.
मुख्य समारोह दुलारपुर में आयोजित की गयी. चरपोखरी प्रखंड के विभाग गांव व कस्बे मे परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना पूरे धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भक्तो द्वारा विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा और चित्र रख कर विश्वकर्मा की पूजा की गई.