28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले व प्रखंड में धूमधाम से मनायी विश्वकर्मा पूजा

आरा : निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा शनिवार को नगर एवं प्रखंडों में धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर जिले सहित पूरे नगर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा कई जगहों पर स्थापित कर समारोह पूर्वक पूजा अर्चना की गयी. नगर के भी मार्ट के पास स्थित गैरेज में, चंदवा मोड़ पर, सतपहाड़ी […]

आरा : निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा शनिवार को नगर एवं प्रखंडों में धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर जिले सहित पूरे नगर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा कई जगहों पर स्थापित कर समारोह पूर्वक पूजा अर्चना की गयी. नगर के भी मार्ट के पास स्थित गैरेज में, चंदवा मोड़ पर, सतपहाड़ी के पास सहित कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. वहीं नगर में विभिन्न तरह के उद्योगों, गैरेजों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी.

जबकि वाहन मालिकों द्वारा भी अपने-अपने घरों में वाहनों की एवं भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की. पूरे जिले में उत्साह का माहौल लोगों के बीच देखा गया. पूजा के बाद लोगों के बीच मिठाइयों का भी वितरण किया गया. कई जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. जिसमें लोक कलाकारों ने रात भर लोगों को भक्तियम गीत सुना झूमने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर नव भारत कमर्शियल इंस्टिट्यूट एवं प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा विश्व के निर्माण के देवता हैं.

इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक, भाजपा नेता सीडी शर्मा, अरुण कुमार सिन्हा, भाजपा के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, डॉ हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, सुरेश सिंह, विरेंद्र सिंह, सूर्यनाथ सिंह, शिवेश राम, रूद्र नारायण सिन्हा, डॉ कुमार निर्मल, अशोक श्रीवास्तव, शंकर प्रसाद, प्रो विनोद कुमार, डॉ केएन सिन्हा, ई. धीरेंद्र सिंह, डॉ अशोक कुमार, अतुल प्रकाश, रामाकांत, अनिल सिंह, विजय सिंह, प्रो आरती सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. शाहपुर प्रतिनिधि के अनुसार शाहपुर प्रखंड के सभी हार्डवेयर की दुकानों, गैरेजों,घरेलू कारखानों और वाहन संचालकों द्वारा देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधान पूर्वक प्रतिमा स्थापित कर की गयी.

इस अवसर पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गड़हनी प्रतिनिधि के अनुसार गड़हनी प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से बाबा विश्वकर्मा भगवान की पूजा की गयी. बागवाँ, गड़हनी,में भगवान विश्वकर्मा पूजा के उपलक्छ मंम पुरे रात भजन किर्तन किया गया,जिसमे भक्तों ने पूरी रात भजन का आनंद उठाया. गायक नवीन निश्चल ने व करिया पासवान ने बाबा विश्वकर्मा हैं विश्व के रचयिता जैसे भजन से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वही बैजू व नाल पर कृष्णा पासवान व बृजभान राम ने भी खूब सुन्दर संगत की.

उदवन्तनगर प्रखंड क्षेत्र में देव शिल्पी विश्वकर्मा की धूमधाम से पूजा अर्चना की गई तथा श्रद्धालुओं ने जीवन की मंगल कामन की. पूजा की सबसे अधिक धूम गैरज एवं वाहन मालिकों में रही. वाहन मालिकों द्वारा पूजा भव्य तकीके से की गई थी.कल कारखानों, आईटीआई संस्थानों आदि में भी पूजा की रौनक बनी रही. कहीं-कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गयी.

मुख्य समारोह दुलारपुर में आयोजित की गयी. चरपोखरी प्रखंड के विभाग गांव व कस्बे मे परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना पूरे धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भक्तो द्वारा विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा और चित्र रख कर विश्वकर्मा की पूजा की गई.

पूजा पर किया पौधारोपण : आरा. विश्वकर्मा पूजा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 66वें जन्मदिन पर पर्यावरणविद् आनंद कुमार ने मीरगंज व विश्वकर्मा मंदिर सतपहाड़ी परिसर में पौधारोपण किया. इस दौराना गुलमोहर, कदंब, आंवला, नीम, पाकड़ सहित दर्जनों छायादार व फलदार पौधे लगाये गये. इस मौके पर डॉ अमरेन्द्र शकरवार ने कहा कि आज पर्यावरण प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि हम तरह-तरह की जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे हैं. जो चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि आज जरूरत है, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की. डॉ कुणाल कुमार ने कहा कि आज बाढ़, सुखाड़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा का मुख्य कारण पर्यावरण का तेजी से दोहन हो रहा है. जिस तेजी से वनों की कटाई हो रही है, यह निश्चित ही चिंतनीय है. धन्यवाद ज्ञापन पार्षद अशोक सिंह ने किया. इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, कृष्णा शर्मा, अमित सोनी, प्रमोद कुमार,आदर्श कुमार; पवन सिंह, कुमार गौतम, रविश कुमार, अमित कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
आरा संवाददाता के अनुसार श्री विश्वकर्मा मंदिर पंचायती संरक्षणी समिति सतपहाड़ी में अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी. पूजा पाठ के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर चंद्रभानु गुप्त सुरेश विश्वकर्मा, राम कुमार शर्मा, लगनदेव शर्मा, मंटू शर्मा,
ओम प्रकाश मुन्ना, दीपक अकेला, विधान पार्षद राधा चरण साह, पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, नंद किशोर यादव, सुरेश पासवान, नाथु राम, धनंजय यादव, शैलेंद्र कुमार, राम बाबू पासवान, जितेंद्र ब्याहूत, राजेंद्र प्रसाद, अजीत सिंह, सुरेश गुप्त तथा अजीत रंजन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें