28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन बाद जिंदा मिली डूबी पिंकी

शनिवार की शाम में दो पुत्रों के साथ डूबी थी महिला, दोनों पुत्रों के शव बरामद बिहिया : विगत दो दिन पहले बाढ़ के पानी में डूबी महिला जिंदा मिली. मौत को मात देकर जिंदा बची पिंकी देवी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते महिला की एक झलक […]

शनिवार की शाम में दो पुत्रों के साथ डूबी थी महिला, दोनों पुत्रों के शव बरामद

बिहिया : विगत दो दिन पहले बाढ़ के पानी में डूबी महिला जिंदा मिली. मौत को मात देकर जिंदा बची पिंकी देवी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते महिला की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि पिंकी देवी के परिवार वाले यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उसके बचने पर वे खुशी मनाएं या परिवार के दो कलेजे के टुकड़ों के खोने का गम. मालूम हो कि गत शनिवार की देर शाम बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के चंदा केवटिया गांव निवासी मिथिलेश ओझा की पत्नी पिंकी देवी अपने दो पुत्रों के साथ बाढ़ के पानी से घिरे गांव में शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. बड़ा पुत्र वीरू ओझा (12 वर्ष) पानी से लबालब सड़क के किनारे शौच कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और पानी में जा गिरा.
अपने पुत्र को बचाने के लिए पिंकी देवी भी अपने छोटे पुत्र आनंद ओझा (छह वर्ष) को लेकर पानी में घुस गयी, परंतु बाढ़ के पानी का तेज बहाव पिंकी देवी समेत उसके दोनों पुत्रों को बहा ले गया और देखते ही देखते तीनों डूब गये. एसडीआरएफ व ग्रामीणों की काफी खोजबीन के बाद रविवार की शाम वीरू ओझा व आनंद ओझा का शव मिला, किन्तु पिंकी देवी नहीं मिल पायीं. घर वाले भी पिंकी के मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे. इसी दौरान सोमवार की सुबह में खबर मिली कि बगल के गांव खरौनी में पानी में लगी झाड़ियों में एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है. गांव के लोगों द्वारा वहां पहुंच कर महिला की पहचान पिंकी देवी के रूप में की गयी. बाद में परिजनों द्वारा महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें