आरा : नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर गांव में रविवार की सुबह मजदूरी करने जा रहे एक मजदूर को पागल गाय ने पीछे से आकर सींग से मार कर जख्मी कर दिया. जब तक लोग दौड़ कर बचाते, तब तक गाय ने उसे लहूलुहान करती रही. बुरी तरह जख्मी 40 वर्षीय भलुहीपुर निवासी शुभग यादव […]
आरा : नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर गांव में रविवार की सुबह मजदूरी करने जा रहे एक मजदूर को पागल गाय ने पीछे से आकर सींग से मार कर जख्मी कर दिया. जब तक लोग दौड़ कर बचाते, तब तक गाय ने उसे लहूलुहान करती रही. बुरी तरह जख्मी 40 वर्षीय भलुहीपुर निवासी शुभग यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी
आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों को सांत्वना देने कई राजद के नेता उसके घर पहुंचे. नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी स्व जय किशन यादव का पुत्र शुभग यादव मजदूरी करने घर से जा रहा था ,तभी पीछे से आकर गाय ने हमला का दिया.
विधायक ने दिया 20 हजार रुपए का चेक : विधायक अनवर आलम को जैसे ही यह खबर मिली, वे परिजनों से मिलने सदर अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने मृत सुभग यादव के परिजनों से मिल कर उन्हें ढाढ़स बंधाया तथा सरकार की ओर से उनके भाई सूबेदार यादव को चेक सौंपा. बीड़ीओ को भी विधायक ने अंत्येष्टि के लिए तत्काल राशि मुहैया कराने को कहा. इस अवसर पर ओम प्रकाश मुन्ना, मदन यादव, विजय यादव, हरेंद्र यादव, डॉ मनोज कुमार यादव, नेता सुभाष यादव समेत कई लोग उपस्थित थे. विधायक ने शहर के व्यापारियों से बाढ़ग्रस्त लोगों को मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है.