36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार से अधिक घर बाढ़ की चपेट में

महादेवचक में कोइलवर-बक्सर तटबंध पर बाढ़पीड़ितों ने बनाया आशियाना.लंगर में भोजन करते बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोग. स्कूल से लेकर मंदिर तक में घुसा पानी, मुश्किल में जिंदगानी आरा/कोइलवर : सोन नद के रौद्र रूप से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. सोन के प्रलयंकारी बाढ़ ने सैकड़ों लोगों के आशियाने को जमींदोज कर दिया है, […]

महादेवचक में कोइलवर-बक्सर तटबंध पर बाढ़पीड़ितों ने बनाया आशियाना.लंगर में भोजन करते बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोग.

स्कूल से लेकर मंदिर तक में घुसा पानी, मुश्किल में जिंदगानी
आरा/कोइलवर : सोन नद के रौद्र रूप से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. सोन के प्रलयंकारी बाढ़ ने सैकड़ों लोगों के आशियाने को जमींदोज कर दिया है, जिससे क्षेत्र के लोग ऊंचे स्थान पर पहुंच अपने आशियाने की तलाश कर रहे हैं. सोन नद के रौद्र रूप के बाद नदी के तटवर्तीय इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं, जिससे कोइलवर व बड़हरा प्रखंड के एक हजार से ज्यादा घरों में पानी भरा हुआ है. इसमें फूस व मिट्टी के घर सोन की धारा के साथ बह भी गये.
इसके बाद लोग अपना जान बचा कोइलवर-बक्सर तटबंध पर आशियाना बना रखे हैं. अब आलम यह है कि नीचे से उफनती नदी और ऊपर से इंद्र का कहर लोगों के लिए अभिशाप हो गया है. अब बाढ़पीड़ितों के साथ-साथ मवेशियों के खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग अपने साथ-साथ मवेशी को भी रखने को मजबूर हैं. कोइलवर प्रखंड के कायमनगर पंचायत का ज्ञानपुर, दौलतपुर का महादेव चक, सेमरिया, राजापुर के बिंदगांव,
नया टोला में चारों ओर पानी ही पानी दिख रखा है. स्कूल से लेकर मंदिर सब कुछ जल विलीन हो गया है. लगभग दो हजार से ज्यादा गांव-घर सब पानी में डूबे हैं, जिससे वहां के लोगों से सीधा संपर्क टूट गया है. वहीं बड़हरा के फुंहा, सेमरिया, बिंदगावां, विशुनपुर में सोन ने रौद्र रूप धारण कर लिया है.
कोइलवर-बबुरा पथ दो घंटे जाम : प्रखंड के महादेवचक, सेमरिया के बाढ़पीड़ितों को प्लास्टिक समेत राहत सामग्री नहीं मिलने व राहत कैंप दूर रहने पर गुस्साये लोगों ने माले के नेतृत्व में कोइलवर-बबुरा पथ को जमालपुर के समीप लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि राहत कैंप उनके घर से दो किलोमीटर दूर रखा गया है, जिससे वृद्ध, महिलाओं व बच्चे को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि राहत कैंप शिविर उनके आसपास लगाया जाये, जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिले. इधर सूचना मिलते ही कोइलवर अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझा जाम खत्म कराया. दो घंटे तक जाम से कोइलवर-बबुरा पथ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. मौके पर नंदजी, चंदेश्वर, कविंद्र बीन, कुसमाती कुवंर, लालो कुंवर, सीयापती, शिवकुमारी, आजादो कुंवर समेत दर्जनों लोग जाम स्थल पर उपस्थित थे.
राहत कैंप में बाढ़पीड़ितों ने किया हो-हंगामा
दौलतपुर में राहत कैंप में प्लास्टिक वितरण के दौरान हो-हंगामा करते बाढ़पीड़ित.
कोइलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर में बाढ़ राहत कैंप में प्लास्टिक बांटने गये पदाधिकारियों समेत कर्मियों के साथ स्थानीय लोगो ने तीखी नोकझोंक के साथ मारपीट की घटना घटी. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के दौलतपुर के बाढ़ राहत शिविर में प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, विकास मित्र आदित्य कुमार,
शिक्षक नाजीर हुसैन, मनोज सुमन के साथ प्लास्टिक बांटने पहुंचे, जिसके बाद किसी बात को लेकर बाढ़पीड़ित आक्रोशित हो गये व स्थानीय लोग उलझ पड़े, जिसमें कर्मियों को हल्की चोटें आयीं. सूचना मिलते ही कोइलवर अचंलाधिकारी मृत्युजंय कुमार दल बल के साथ राहत शिविर कैंप पहुंच बाढ़ पीडि़तो को प्लास्टिक बंटवाया. इधर घटना के बाद सभी कर्मी थाना पहुंच मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें