आरा : बिहार सरकार गरीबों की हकमारी कर रही है. शराबबंदी के नाम पर ड्रामा किया जा रहा है. बिहार में शराब की फैक्टरी चलवा रहे हैं. इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि शराबबंदी लागू रहेगी. उक्त बातें पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने सांस्कृतिक भवन में लोजपा द्वारा आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाया जायेगा तथा गरीबों के प्रति सरकार द्वारा निर्धारित योजनाओं में लापरवाही का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा.
वहीं, डॉ डीएन सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के गरीबों को पार्टी से जोड़ा जायेगा तथा उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. बैठक में प्रदेश महासचिव महताब आलम ने कहा कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठ अपना-अपना कार्य मेहनत के साथ करें. इससे संगठन में मजबूती आयेगी. मौके पर राजेंद्र विश्वकर्मा, राजेश्वर सिंह, बबीता देवी, श्री कुमार सिंह, कुंदन सिंह, बम पासवान, बनारसी आजाद आदि उपस्थित थे.