आरा : भोजपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर व्याप्त सरगर्मियां थम गयीं. भोजपुर जिला चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक अरुण शंकर की उपस्थिति में मिथलेश कुशवाहा को भाजपा का जिलाध्यक्ष चयनित कर लिया गया. निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने जिला चुनाव प्रभारी की उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा कार्यकर्ताओं के समक्ष की. जिलाध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा काफी अरसे से भाजपा से जुड़े हुए हैं.
विभिन्न जिम्मेवारियों का निर्वहण उन्होंने किया है. वर्तमान में वे जिला महामंत्री के पद पर आसीन थे. श्री कुशवाहा के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी संगठन कुशलता से पार्टी और मजबूत होगी. जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री कुशवाहा को बधाइयों का तांता लग गया. बधाई देनेवालों में सुरेश सिंह, हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, विजेता विजय वर्धन, अशोक श्रीवास्तव, सूर्यनाथ सिंह, शंकर दयाल कुशवाहा, प्रह्लाद राय, विधि प्रकोष्ठ के राणा प्रताप, तारकेश्वर ठाकुर, डॉ संदीप, परशुराम आदि शामिल हैं.