22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा बनेगा मेडिकल व तकनीकी शिक्षा का हब

मेडिकल, इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों के खुलने का मार्ग प्रशस्त प्रशासन ने मेडिकल, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए भूमि करायी उपलब्ध जिला प्रशासन ने जमीन चिह्नित कर सरकार को भेजा प्रस्ताव आरा : भोजपुर जिला स्थापना काल से ही मेडिकल, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक जैसे तकनीकी शिक्षा संस्थानों के लिए मुहताज था. यहां के छात्रों […]

मेडिकल, इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों के खुलने का मार्ग प्रशस्त
प्रशासन ने मेडिकल, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए भूमि करायी उपलब्ध
जिला प्रशासन ने जमीन चिह्नित कर सरकार को भेजा प्रस्ताव
आरा : भोजपुर जिला स्थापना काल से ही मेडिकल, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक जैसे तकनीकी शिक्षा संस्थानों के लिए मुहताज था. यहां के छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था.
इसमें उन्हें काफी आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ता था. इस मुकाम को भोजपुर में साकार करने में जिले में 33 वे जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने अहम भूमिका निभायी है.
इसके साथ ही आरा में तकनीकी शिक्षा को उड़ान भरने में नये पंख लग गये हैं. इसके साथ ही छात्रों को अब आरा में ही मेडिकल, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक की शिक्षा उपलब्ध होगी. जिले के छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मेडिकल कॉलेज के लिए कोईलवर प्रखंड के चंदा मौजा स्थित स्वास्थ्य विभाग की 20 एकड़ जमीन सरकार को उपलब्ध करायी गयी है. वहीं अभियंत्रण महाविद्यालय के लिए महाराजा कॉलेज के बगल में स्थित 10 एकड़ भूमि का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
जबकि पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए जगदीशपुर अनुमंडल के बरधपड़वा मौजा में अनावाद सर्व साधारण पांच एकड़ भूमि उपल्ब्ध करायी गयी है. वहीं दूसरी ओर वार आइटीआइ कॉलेजों के लिए आरा, पीरो और जगदीशपुर अनुमंडल में भूमि उपल्बध करायी गयी है. महिला आइटीआइ कॉलेज और सामान्य आइटीआइ कॉलेज के लिए आरा प्रखंड के धनुपरा गांव में भूमि उपलब्ध करायी गयी है. वहीं पीरो और जगदीशपुर अनुमंडल में आइटीआइ कॉलेजों के लिए भूमि उपलब्ध करायी गयी है. जिलाधिकारी ने इन सभी प्रस्तावों को सरकार को भेज दिया है.
पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए प्रधान सचिव को भेजा प्रस्ताव
जिलाधिकारी ने प्रधान सचिव विज्ञान प्रावैधिकी विभाग को पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध कराते हुए प्रस्ताव भेज दिया है, जिसमें जगदीशपुर अनुमंडल के बरधपड़वा मौजा में खाता 478, खेसरा 2084 में रकबा पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने से संबंधित प्रस्ताव है.
वहीं मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार के संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग को डीएम ने एक अगस्त को भेजे गये पत्र में कहा है कि चिकित्सा महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग के नाम पर दर्ज चंदा मौजा के खाता नंबर 238, खेसरा 1312 के रकबा 20 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी गयी है. जबकि अभियंत्रण कॉलेज के लिए महाराजा कॉलेज के बगल के खाली भूखंड को चिह्नित किया गया है.
जिले में मेडिकल, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं वार आइटीआइ कॉलेजों के लिए भी भूमि उपलब्ध करा दी गयी है. जबकि इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए कुलसचिव वीर कुंवर सिंह विवि से नूतन छात्रावास के बगल के खाली भूखंड के लिए अनापत्ति की मांग की गयी है.
डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, जिलाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें