36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी बाकी हैं विकास कार्य

आरा : आरा नगर में विकास की किरण अब भी पर्याप्त मात्रा में नहीं है. विकास की डोर का वार्डवासियों को अब भी इंतजार है. प्रदेश सरकार के मुखिया ने विगत दिनों में बार- बार कहा है कि मैं बिहार के गांवों को इतना विकसित कर दूंगा कि शहर बेमानी हो जायेंगे. केंद्र सरकार के […]

आरा : आरा नगर में विकास की किरण अब भी पर्याप्त मात्रा में नहीं है. विकास की डोर का वार्डवासियों को अब भी इंतजार है. प्रदेश सरकार के मुखिया ने विगत दिनों में बार- बार कहा है कि मैं बिहार के गांवों को इतना विकसित कर दूंगा कि शहर बेमानी हो जायेंगे. केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी योजना के समानांतर उन्होंने दावा किया कि बिहार के सभी गांवों को इतना स्मार्ट बना दूंगा कि कोई शहर जाने को सोचेगा ही नहीं. प्रदेश सरकार के इस दृष्टिकोण से शहरों की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. वार्ड नंबर छह के अंतर्गत विंदटोली का आधा भाग, बांस टाल, सिंह कॉलोनी तथा सब्जी गोला का आधा भाग का क्षेत्र पड़ता है. ऑन द स्पॉट समस्याओं की पड़ताल के लिए जब प्रभात खबर की टीम पहुंची और वहां के लोगों से रू-ब-रू हुआ, तो विकास की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई.

नाली : वार्ड में कई जगह नालियों की स्थिति दयनीय है. कई जगह नालियां बनी है पर वह पर्याप्त नहीं है. इससे वार्ड वासियों के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगता है. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. गंदे पानी से संक्रामक बीमारियों का भय बना रहता है.
सड़क : मुहल्ले में अधिकतर जगहों पर सड़कों का निर्माण हुआ है, पर अब भी कई जगहों पर सड़कों का निर्माण होना बाकी है. जहां सड़के नहीं है. वहां के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी कच्ची सड़के विकास को मुंह चिढ़ाते नजर आ रही है. सड़कों के बिना विकास की बात करना बेमानी है. मुहल्लावासियों को अपने वार्ड आयुक्त से इसे लेकर काफी आक्रोश है.
बिजली : वार्ड में बिजली की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. 24 घंटे में 15-16 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. खास कर छात्रों की पढाई पर बुरा असर पडता है. बिजली के खंभे कई जगह इतनी दूरी पर है की लोगों को अपने घरों में बिजली लेने में काफी परेशानी होती है वहीं कई जगह बिजली के तार जर्जर स्थिति में है. इससे हमेशा भय बना रहता है. मुहल्लावासियों के लिए यह बड़ी समस्या है.
स्ट्रीट लाइट : प्रकाश के लिए निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गयी है. पर वार्ड नंबर 6 में सभी गलियों में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी गयी है. जितना लगी है उसमें भी कई स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही है. इसके रख – रखाव का सर्वथा अभाव है. इससे कई गलियों में रात्रि में अंधेरा हो जाता है. इससे मुहल्लावासियों को आने – जाने में काफी कठिनाई होती है.
पेयजल : वार्ड में 35 चापाकल लगे हुए हैं पर उसमें अधिसंख्य खराब पड़े हैं. वहीं जलमीनार का भी निर्माण नहीं हो पाया है. इससे पेयजल की गंभीर समस्या वार्ड में बनी रहती है. गरीबों के लिए पीने का पानी का किल्लत उन्हें काफी सताता है.
शौचालय : वार्ड में एक भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. जबकि सरकार लगातार इसके लिए प्रचार कर रही है और दावे कर रही है. इससे वार्ड के गरीबों के लिए समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं निजी घरों में भी बहुत कम मात्रा में शौचालयों का निर्माण हो पाया है. राशि नहीं मिलने के अभाव में शौचालय नहीं बन पा रहा है.
शिक्षा : वार्ड में दो विद्यालय है पर पढाई की व्यवस्था उचित नहीं है, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पर रहा है. इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. शिक्षकों के समय पर नहीं आने से बच्चे नहीं पढ़ पा रहे हैं.
बीपीएल सूची एवं राशन : सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम तो लागू किया है पर वार्ड में यह बेमानी साबित हो रहा है. अधिसंख्य गरीबों के नाम बीपीएल सूची में नहीं है, इससे उनके भोजन व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहा है. वहीं लोगों को राशन की आपूति नियमित नहीं होती है. इससे गरीबों के बीच गहरा असंतोष व्याप्त है. लोगों ने राशन के कालाबाजारी का भी आरोप लगाया.
वार्ड नं छह में लगी गंदगी का अंबाऱ
क्या कहते हैं मुहल्लेवासी
विद्यालय में सही पढ़ाई नहीं होने से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. शिक्षा की स्थिति को ठीक किया जाये
हरे राम यादव
मुहल्ले में स्थित तालाब का अतिक्रमण किया जा रहा है. इसमें मुहल्ले का पानी गिरता है. इसे रोका जाना आवश्यक है.
संजय कुमार
सफाई कर्मी कभी – कभार आते हैं, इससे गंदगी फैली रहती है, जिससे रोग होने का भय बना रहता है
श्याम देव यादव
मुहल्ले में पीने के पानी के लिए अभी तक जलमीनार का निर्माण नहीं हुआ है. सड़कों मवेशी बांधने से आने- जाने में काफी परेशानी होती है .
जनार्दन सिंह
वार्ड की समस्याओं पर निगम का ध्यान है. समस्याएं दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. वार्ड आयुक्त के आग्रह पर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा.
प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम कल वार्ड नंबर सात में पहुंचेगी और ताजा हालातों का सर्वेक्षण करेगी तथा लोगों की शिकायत जानेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें