पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत हसवाडीह गांव के समीप पीरो-जगदीशपुर पथ पर बुधवार की सुबह अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने के कारण एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी़ बताया जाता है कि अकरूआं गांव निवासी बबली यादव का करीब 55 वर्षीय पुत्र शिव नारायण यादव रोज की भांति वह हसवाडीह बाजार के समीप सड़क के किनारे टहल रहा था़ इसी दौरान सड़क से गुजर रहे किसी अज्ञात चरपहिया वाहन ने शिवनारायण यादव को कुचल दिया़
सुबह का समय होने के कारण सड़क के आसपास लोग मौजूद नहीं थे़ इसका फायदा उठाते हुए वाहनचालक वाहन को लेकर फरार हो गया़ स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक मामूली तौर पर मानसिक रूप से विक्षिप्त था़ घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर वाहनों के अनियंत्रित परिचालन पर आक्रोश प्रकट करते हुए सड़क पर जमा हो गये़ इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीरो थाना की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया़ बीडीओ मनोरंजन पांडेय की ओर से मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी, जिसके बाद बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया़