आरा : धमार से आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर बड़कागांव पुल पर पलट गई. खाई में गिरने के करण रिटायर्ड हवलदार समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही 65 वर्षीय रिटायर्ड हवलदार खजुरिया निवासी भोला यादव ने दम तोड़ दिया.
जबकि दूसरे जख्मी धमार निवासी नेपाली यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शनिवार के दोपहर में घटी. मिली जानकारी के अनुसार धमार से ऑटो पर सवार होकर खजुरिया गांव निवासी रिटायर्ड हवलदार 65 वर्षीय भोला यादव तथा धमार निवासी लक्ष्मण शाह के पुत्र नेपाली आ रहे थे. तभी बड़का गांव के समीप ऑटो चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पुल से नीचे जा गिरा स्थानीय लोगों ने ऑटो के नीचे से जख्मी भोला यादव एवं नेपाली को निकाला और सदर अस्पताल भेजा.चिकित्सकों ने भोला यादव के मरने की पुष्टि कर दी.