36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधर में लटकी कन्या विवाह योजना की राशि

तीन हजार से अधिक हैं आवेदन, डेढ़ करोड़ रुपये की है आवश्यकता राजपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष होने पर ही शादी करनी है़ इसके लिए राज्य सरकार द्वारा […]

तीन हजार से अधिक हैं आवेदन, डेढ़ करोड़ रुपये की है आवश्यकता

राजपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष होने पर ही शादी करनी है़ इसके लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चलायी जा रही है़ इस योजना के तहत वैसे लाभुकों को राशि दी जानी है, जिनकी शादी 18 वर्ष की उम्र में हो, लेकिन विगत कई वर्षों से इस योजना का लाभ कन्याओं को नहीं मिल रहा है. जबकि इस राशि को पाने के चक्कर में अधिकतर कन्याएंं मां बन गयी है़ं
विदित हो कि इस राशि को पाने के पहले शादी के बाद विवाहित जोड़े को अपनी पंचायत के विवाह निबंधक रजिस्ट्रार मुखिया के पास जाकर निबंधन कराना अनिवार्य होता है. इसके बाद कोर्ट से दहेज नहीं देने का दावा प्रपत्र के साथ प्रमाणित करा कर प्रखंड मुख्यालय पर जमा करना होता है. इसके बाद यह राशि कन्या के खाते में भेजी जाती है़ पहले यह राशि पांच हजार दी जाती थी, लेकिन अब यह राशि दस हजार रुपये कर दी गयी है़
क्या कहते हैं अधिकारी
वर्ष 2011 से 2016 तक इस मद में कोई राशि सरकार की ओर से उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जबकि इसके लिए अभी तक तीन हजार से अधिक आवेदन प्राप्त किये जा चुके हैं. इसके लिए राशि की मांग के लिए सरकार को लिखित तौर पर सूचित कर दिया गया है. फिलहाल इस मद में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की आवश्यकता है़ अगर राशि उपलब्ध हो जाती है, तो लाभुकों को इसका लाभ दिया जा सकता है़
अजय कुमार सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें