आरा : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार से पकड़ा गया कुख्यात नक्सली व संगठन का मास्टर माइंड छेदी पासवान उर्फ अक्षय पासवान उर्फ नकछेदी पासवान वर्तमान में केसीसी नाम का क्रांतिकारी संगठन चलाता है. इसका उद्देश्य बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देना है. यह संगठन कई स्थानों पर लेवी भी मांग चुका है. अपने संगठन को विस्तार को लेकर अगिआंव बाजार पर सोमवार की देर शाम बैठा था, तभी थानाध्यक्ष दीनानाथ ने एसटीएफ के सहयोग से भाग रहे छेदी पासवान को पीछा कर धर दबोचा.
Advertisement
केसीसी के नाम से संगठन चलाता है नक्सली छेदी
आरा : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार से पकड़ा गया कुख्यात नक्सली व संगठन का मास्टर माइंड छेदी पासवान उर्फ अक्षय पासवान उर्फ नकछेदी पासवान वर्तमान में केसीसी नाम का क्रांतिकारी संगठन चलाता है. इसका उद्देश्य बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देना है. यह संगठन कई स्थानों पर लेवी भी मांग चुका है. अपने […]
50 से ज्यादा सक्रिय सदस्य की लिस्ट पुलिस के हाथ लगी
केसीसी नाम के इस संगठन में भोजपुर, बक्सर, रोहतास और भभुआ में संगठन चलता है. इस संगठन में 100 के करीब सदस्य जुड़ चुके है. संगठन के विस्तार में छेदी पासवान जोर-शोर से लगा हुआ था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि छेदी किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए अगिआंव बाजार क्षेत्र में बम प्लांट करने वाला था, तभी धर दबोचा गया.
छेदी पर हैं दर्जनों मामले दर्ज
हत्या लूट, छिनतई, लेवी लेने, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले नक्सली छेदी पासवान पर दर्ज हैं, जिनमें दावथ थाना में कांड संख्या 19/04, अगिआंव बाजार थाना 26/02, पीरो में 117/03, बक्सर के डुमरांव में 107/04, बक्सर जिले के इठाढी में कांड संख्या 16/07, बक्सर के कोरान सराय में 41/04, बक्सर के नावानगर में 18/05, 5/06,67/06, बक्सर के सिकरौल में 34/04, अगिआंव बाजार कांड संख्या 50/13, 39/13 तथा 36/02 के तहत मुकदमा दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement