28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहार कब्रिस्तान के समीप मिली सुरंग

सुरंग को देखनेवालों की उमड़ी भीड़ ग्रामीणों की माने, बाबू कुंवर सिंह ने जगदीशपुर से सहार तक सुरंग का निर्माण कराया था सहार : स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार कब्रिस्तान के समीप बाबू वीर कुंवर सिंह के सुरंग होने की सूचना पाकर देखने के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ पूरे दिन लगी रही. […]

सुरंग को देखनेवालों की उमड़ी भीड़

ग्रामीणों की माने, बाबू कुंवर सिंह ने जगदीशपुर से सहार तक सुरंग का निर्माण कराया था
सहार : स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार कब्रिस्तान के समीप बाबू वीर कुंवर सिंह के सुरंग होने की सूचना पाकर देखने के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ पूरे दिन लगी रही. इस दौरान पूरा दिन सुरंग के संबंध में कई प्रकार की बातें होती रहीं. ग्रामीणों की मानें, तो पहले भी सहार सोन नद के किनारे स्थित मकान के नीचे सुरंग मिली थी.
बता दें कि सहार कब्रिस्तान में अंगरेजों के शासनकाल में नील एवं कागज बनाने के कार्य किये जाते थे. उसी समय काल में बाबू वीर कुंवर सिंह सहार में बराबर आया करते थे.
जानकारों का मानना है कि कुंवर सिंह की ससुराल सोन नदी के पार देवमूंगा में था. जहां जाने का रास्ता सहार हो कर ही था. साथ ही अंधारी निवासी स्वर्गीय भाभा साह से भी कुंवर सिंह के अच्छे संबंध बताये जा रहे हैं. उनसे मिलने के लिए बाबू कुंवर सिंह सहार आया करते थे. उसी दौरान अंगरेजों से मोरचा हुई थी. इसके बाद उक्त जगह को मोरचा के नाम से भी जाना जाता है. जानकारों के अनुसार उसी समय से कुंवर सिंह ने जगदीशपुर से सहार तक सुरंग का निर्माण कराया था.
बता दें कि बुधवार की अहले सुबह कुंवर सिंह के सुरंग होने की सूचना पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल गयी. सुरंग के मुंह पर पुराने समय की ईंट का इस्तेमाल किया गया है, जिसके मुंह का आकार बहुत छोटा एवं अंदर की आकृति चौड़ी है. जिसे देखने से प्रतीत होता है कि अंदर से सुरंग था. जहां सुरंग में लाइट एवं हवा के लिए छोटे- छोटे छेद बनाये गये होंगे. लेकिन अब की स्थिति में सुरंग के नाम पर लगभग 10 फुट गहरी आकृति दिखाई दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें