जगदीशपुर : स्थानीय विधायक रामविशुन सिंह लोहिया ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों को चेक सौंपे. चार दिन पूर्व महुरही गांव निवासी अनिल कुमार चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के आहरा में डूबने से हुई मौत पर मृतक के पिता को चार लाख रुपये का चेक, जगदीशपुर विशेन टोला में वर्षा के दौरान दीवार गिरने से मृतक महिला के पुत्र धर्मेंद्र यादव तथा भटौली गांव के एक विधार्थी के नदी में डूबने से हुई मौत पर
आपदा प्रबंधन कोष के तहत मृतक के परिजनों को चार- चार लाख रुपये का चेक स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह लोहिया के हाथों सौंपा गया. वहीं 15 दिन पूर्व मसुढ़ी गांव के बधार में ठनका गिरने से दुधारू पशु की मौत पर पीड़ित किसान को 30 हजार रुपये का चेक दिया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, अंचलाधिकारी अमित रंजन, हरिशंकर सिंह, गोरखनाथ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.