कई ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
2-12 घंटे के विलंब से पहुंची स्टेशन
आरा : पूर्व मध्य रेलवे के बरुणा स्टेशन के समीप सोमवार की रात 13006 डाउन पंजाब मेल के इंजन का दो पहिया पटरी से उतर गया. इस घटना को लेकर डाउन लाइन का परिचालन लगभग चार घंटे तक बाधित रहा. डाउन लाइन से आनेवाली एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन के यात्रियों की मानें, तो गति ज्यादा तेज नहीं होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ. पंजाब मेल के चालक ने दानापुर कंट्रोल को जानकारी दी, जिसके बाद घटनास्थल के लिए एआरटी रवाना की गयी. रात में ही दानापुर मंडल के डीआरएम आरके झा अपने पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उनके नेतृत्व में रात में ही इंजन को पटरी पर चढ़ाया गया.
इसके बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ. रेल सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह डाउन लाइन की फर्स्ट गाड़ी पंजाब मेल को चलाया गया. बता दें कि आरा स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. यात्री अपनी-अपनी ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए पैनल ऑफिस एवं पूछताछ काउंटर पर जाते रहे. एनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी दी जा रही थी.
कई यात्रियों ने टिकट रद्द करा कर यात्रा को किया स्थगित
कोलकाता, गुवाहाटी समेत कई शहरों में जानेवाले यात्रियों ने ट्रेनों के विलंब होने की वजह से अपना आरक्षित टिकट रद्द करा कर यात्रा स्थगित कर दी. यात्री सुमन कुमार ने बताया कि गुवाहाटी जाने के लिए तीन माह पूर्व ही आरक्षित टिकट कराया था.
गुवाहाटी जाने के लिए पीरो से सोमवार की रात ही आरा स्टेशन चले आये थे. जब स्टेशन आये, तो पंजाब मेल का इंजन पटरी से उतरने की जानकारी रेलवे प्रशासन ने एनाउंसमेंट के माध्यम से दी. इसके बाद अपनी ट्रेन के काफी विलंब होने के कारण टिकट रद्द कराना पड़ा. इधर टिकट रद्द कराने के लिए आरक्षण काउंटर पर यात्रियों की भीड़ रही. इससे रेलवे को राजस्व की बड़ी क्षति हुई.
जैसा कि लोग बता रहे थे.
रेल सूत्रों के अनुसार कई ट्रेनें विलंब से चलीं
15484 महानंदा एक्सप्रेस 12 घंटा
13006 पंजाब मेल 9 घंटा
12334 विभूति एक्सप्रेस 10 घंटा
12506 नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस 12 घंटा
13132 आनंद बिहार एक्सप्रेस 10 घंटा
12141 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 4 घंटा
12149 पटना-पुणे 5 घंटा
13008 तूफान एक्सप्रेस 7 घंटा
19421 अहमदाबाद एक्सप्रेस 4 घंटा
16359 एर्णाकुलम एक्सप्रेस 3 घंटा
12402 मगध एक्सप्रेस 5 घंटा
12295 संघमित्रा एक्सप्रेस 4 घंटा
13202 कुर्ला-पटना एक्सप्रेस 3 घंटा
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 2 घंटा