आरा : नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी स्थित एटीएम में पैसा निकालने गये 20 वर्षीय युवक को झांसा देकर शातिर चोर ने पहले तो उसे दूसरे एटीएम में भेजा और जिस एटीएम से युवक पैसा निकाल रहा था,उससे 40 हजार रुपये निकाल लिये और आराम से चलता बना. रामपुर के रहने वाला अभिषेक के मोबाइल पर जब 40 हजार रुपये की निकासी का एसएमएस आया, तो वह छटपटा गया. इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी.
युवक के पिता अनिल सिंह ने कहा कि मौलाबाग स्थित अपने घर से मेरा बेटा अभिषेक पैसा निकालने के लिए पकड़ी स्थित एसबीआइ के 24 नंबर एटीएम में गया था. वह पैसा निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी बगल में खड़े एक युवक ने उससे कहा कि नहीं निकल रहा है, तो दूसरी एटीएम में देखो. एटीएम कार्ड लेकर अभिषेक बगल की एटीएम में गया, तभी उसके मोबाइल पर 40 हजार रुपये निकासी की एसएमएस द्वारा सूचना मिली. यह देख अभिषेक जब तक दौड कर एसबीआइ एटीएम में पहुंचा, तब तक शातिर चोर 40 हजार रुपये निकाल कर फरार हो चुका था़ भुक्तभोगी अभिषेक के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है.