आरा : वित्र सावन माह में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने को लेकर कांवरियों का जत्था जाना मंगलवार से ही शुरू हो गया है. ज्ञात हो कि 20 जुलाई से सावन माह प्रारंभ हो जायेगा. कहा जाता है कि इस माह में भगवान भोले शंकर की आराधना करने से हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है.
बोल बम नारे के साथ कांवरियों का जत्था बाबाधाम रवाना
आरा : वित्र सावन माह में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने को लेकर कांवरियों का जत्था जाना मंगलवार से ही शुरू हो गया है. ज्ञात हो कि 20 जुलाई से सावन माह प्रारंभ हो जायेगा. कहा जाता है कि इस माह में भगवान भोले शंकर की आराधना करने से हर तरह की मनोकामना […]
इस माह का भगवान शिव के भक्तों द्वारा सालों इंतजार किया जाता है. अब कोई भक्त बाबा धाम जाता है, तो कोई गुप्ताधाम, तो अपने गांव घर में अवस्थित शिवमंदिरों में बाबा की आराधना करता है. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कांवरियों का अलग-अलग दल बस, कमांडर, जीप, ट्रक आदि वाहनों सहित ट्रेनों से जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न सड़क मार्गों पर बोल बम के नारे की गूंज सुनाई देने लगी है. अब यह सिलसिला पूरे एक माह तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement