आरा : धनुपरा स्थित हजरत सैयद बाबा बेकरार शाह वारसी रहम्मतुल्लाह अलैह के अस्थाना शरीफ पर वारसी परिवार संस्था द्वारा आगामी 30-31 जुलाई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सालाना उर्स मुबारक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर टुनटुन सिंह वारसी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में इस बार भी भव्य तरीके से उर्स […]
आरा : धनुपरा स्थित हजरत सैयद बाबा बेकरार शाह वारसी रहम्मतुल्लाह अलैह के अस्थाना शरीफ पर वारसी परिवार संस्था द्वारा आगामी 30-31 जुलाई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सालाना उर्स मुबारक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर टुनटुन सिंह वारसी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.
बैठक में इस बार भी भव्य तरीके से उर्स मुबारक कार्यक्रम आयेाजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही इस मौके पर देश-विदेश में चर्चित उतर प्रदेश के रामपुर निवासी जावेद इकबाल खान कव्वाल को बुलाने का फैसला किया गया.
बैठक में जईफ सदस्य मो रसीद वारसी, बाबा दीदार शाह वारसी, मो जहीरूल वारसी, रामपति वारसी, प्रबोध वारसी, मो राजू वारसी, राकेश वारसी सहित दर्जनों वारसी परिवार के सदस्य उपस्थित थे.