आरा : आरा सांसद अपनी ही निधि की राशि खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. सांसद आरके सिंह सांसद निधि मद की राशि खर्च करने में फिलहाल पिछडते नजर आ रहे हैं. दो वर्ष, दो माह में सांसद की तीन योजनाएं पूर्ण हो पायी है. जबकि 20 योजनाओं का कार्य चल रहा हैं. […]
आरा : आरा सांसद अपनी ही निधि की राशि खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. सांसद आरके सिंह सांसद निधि मद की राशि खर्च करने में फिलहाल पिछडते नजर आ रहे हैं. दो वर्ष, दो माह में सांसद की तीन योजनाएं पूर्ण हो पायी है. जबकि 20 योजनाओं का कार्य चल रहा हैं. सांसद के योजनाओं के क्रियान्वयन की गति भी धीमी है, वहीं सांसद द्वारा योजनाओं की सहमति देने की भी गति धीमी पड रही है.
यहीं कारण है कि सांसद ने वितीय वर्ष 2014-15 में अपनी निधि से किसी योजनाओं की अनुशंसा नहीं की थी. वितीय वर्ष 2015-16 में 39 योजनाओं की अनुशंसा की है. जबकि वितीय वर्ष 2016-17 में अबतक 9 योजनाओं की अनुशंसा की है. सांसद द्वारा कुल अनुशंसित 48 योजनाओं में से प्रशासन द्वारा 23 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए 2 करोड, 52 लाख, 13 हजार 530 रुपये की राशि विमुक्त की है. इसमें अबतक महज तीन योजनाएं ही पूर्ण हो पायी है, जबकि 20 योजनाओं के कार्य प्रगति में है.
अबतक आवंटित 5 करोड़ फंड के समतुल्य नहीं स्वीकृत हुईं योजनाएं : सांसद द्वारा योजनाओं की अनुशंसा भेजने में विलंब किये जाने के कारण सांसद मद में प्राप्त 5 करोड रुपये राशि के समतुल्य अबतक योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पायी है. यूं कहे कि अबतक सांसद से दो वर्ष, दो माह में 5 करोड की राशि भी खर्च नहीं हो पायी है. जिसके कारण चालू वितीय वर्ष का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है.
सांसद मद से इन प्रखंडों में कार्य हुआ शुरू : सांसद मद से आरा में 4, बड़हरा में 3, चरपोखरी में 1, कोइलवर में 2, गडहनी में 2, उदवंतनगर में 1, तरारी में 2, शाहपुर में 2, पीरो में 2 तथा जगदीशपुर में 3 योजनाओं में कार्य शुरू हुआ है.
क्या कहते हैं जिला योजना पदाधिकारी : सांसद मद की योजनाएं सांसद से सहमति प्राप्त करने के बाद प्रशासनिक स्वीकृति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सांसद से सहमति प्राप्त सभी योजनाओं को फिलहाल छोड दिया गया है.
सांसद ने वितीय वर्ष 2014-15 में योजना की नहीं भेजी अनुशंसा
सांसद की अनुशंसित 39 योजनाओं में 23 में कार्य प्रारंभ
प्रशासन ने 16 योजनाओं को सहमति के लिए सांसद को भेजी