चूड़ा-गुड़ खरीद की निविदा हुई फाइनल
Advertisement
बाढ़ राहत की तैयारी में जुटा प्रशासन
चूड़ा-गुड़ खरीद की निविदा हुई फाइनल 64 पंचायतों के 179 गांवों में बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट आरा : जिले की 64 पंचायतों के 179 गांवों के कुल 487236 आबादी पर मंडरानेवाले बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है. कोइलवर […]
64 पंचायतों के 179 गांवों में बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट
आरा : जिले की 64 पंचायतों के 179 गांवों के कुल 487236 आबादी पर मंडरानेवाले बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है. कोइलवर से शाहपुर तक तटबंधों की सुरक्षा में 123 होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित कर दी गयी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, पीएचइडी तथा आइसीडीएस विभाग से तैयारी संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त कर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. प्रभावित प्रखंडों में शरणस्थली का भी चयन कर लिया गया है. वहीं विभाग से जिले को बाढ़ राहत मद में एक करोड़, 86 लाख, 92 हजार, 150 रुपये की राशि प्राप्त हुई है. इधर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में चूड़ा-गुड़ की निविदा भी निकाली गयी.
487236 आबादी पर बाढ़ का खतरा : जिले के 487236 जनसंख्या पर गंगा का जल स्तर बढ़ने के साथ ही बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. बड़हरा प्रखंड की 1.40 लाख, कोइलवर प्रखंड की 35 हजार, शाहपुर प्रखड की 1.44,341, बिहिया प्रखंड की 71359, आरा प्रखंड की 45450 व उदवंतनगर प्रखंड की 50905 आबादी शामिल हैं. जो बाढ़ आने में बुरी तरह से कुप्रभावित होती है.
179 गांव बाढ़ से होते हैं कुप्रभावित : जिले के छह प्रखंडों की 64 पंचायतों के 179 गांव बाढ़ से कुप्रभावित होते हैं. इन गांवों में बाढ़ पूर्व प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. बड़हरा प्रखंड की 22 पंचायतों के 70 गांव, कोइलवर प्रखंड की दो पंचायतों के दो गांव, शाहपुर प्रखंड की 13 पंचायतों के 45 गांव, आरा प्रखंड की 15 पंचायतों के 23 गांव, बिहिया प्रखंड की छह पंचायत के 23 गांव तथा उदवंतनगर प्रखंड की छह पंचायतों के 14 गांव सहित 179 गांव बाढ़ आने की स्थिति में प्रभावित होते हैं.
खाद्यान्न आपूर्ति मद में मिले 66 लाख : बाढ़ राहत कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने को लेकर सरकार से जिले को एक करोड़, 86 लाख, 92 हजार, 150 रुपये राशि प्राप्त हुई है.
इसमें सबसे अधिक खाद्यान्न आपूर्ति मद में 66 लाख, 75 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है. वहीं बाढ़ से किसानों को होनेवाली फसल क्षति के तहत राहत अनुदान मद में 7 लाख, 67 हजार, 150 रुपये मिले हैं. कुप्रभावित परिवारों के कपड़ा व बरतन मद में 13 लाख, 50 हजार, नाव मरम्मत व खरीद मद में 10 लाख, आबादी निष्कासन मद में 40 लाख तथा बाढ़ में मरनेवाले के अनुदान मद में 20 लाख तथा जागरूकता मद में एक लाख की राशि प्राप्त हुई है. जो अंचलों को मदवार आवंटित कर दी गयी है.
क्या कहते हैं आपदा प्रबंधन पदाधिकारी
गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है, लेकिन अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सरकार से प्राप्त आवंटन की राशि को भी प्रभावित अंचलों में उपावंटित कर दी गयी है.
कुमार रवींद्र, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement