22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन धराये, चलेगा स्पीडी ट्रायल

मुन्ना सांईं हत्याकांड. कट्टा व कारतूस के साथ मोटरसाइिकल बरामद आरा : पुलिस ने महज नौ घंटों के अंदर स्टेशनरी व कपड़ा व्यवसायी संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना सांईं की हत्या के चार आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया. गठित टीम ने आरोपित के किराये के मकान से हत्या में उपयोग किये गये कट्टा […]

मुन्ना सांईं हत्याकांड. कट्टा व कारतूस के साथ मोटरसाइिकल बरामद

आरा : पुलिस ने महज नौ घंटों के अंदर स्टेशनरी व कपड़ा व्यवसायी संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना सांईं की हत्या के चार आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया. गठित टीम ने आरोपित के किराये के मकान से हत्या में उपयोग किये गये कट्टा व एक कारतूस बरामद किये है़ साथ में पुलिस ने हत्या में उपयोग की गयी नेपाली की मोटरसाइकिल भी बरामद की है़
यह जानकारी एसपी क्षत्रनील सिंह ने रविवार को नगर थाने में प्रेस वार्ता कर दी़ एसपी कहा कि स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपितों को सजा दिलायी जायेगी. एसपी ने बताया कि कई स्थानों पर छापेमारी और शनिवार की शाम धोबहा ओपी के बाघी पाकड गांव से पकड़े गये मुख्य आरोपित रवींद्र उर्फ नेपाली के साले चंदन की निशानदेही के बाद रवींद्र उर्फ नेपाली तथा उसके भाई सन्नी प्रसाद को उदवंतनगर थाने के बकरी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया़
वह शिवमुनी प्रसाद की छत पर सोया हुआ था, जिसकी जानकारी पुलिस को लग चुकी थी. उसके बाद घेराबंदी कर रवींद्र तथा सन्नी को पकड़ा गया.
हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, रोकी ट्रेन
शहर के चर्चित व्यवसायी मुन्ना सांईं की हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतर आये और दुकानों को बंद कराया़ रविवार की सुबह जहां भाजपा व हम पार्टी के लोगों ने आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर शटल ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया़ साथ ही जैन स्कूल, त्रिभुवानी कोठी मोड़, नवादा चौक पर सड़क जाम कर आगजनी भी की गयी. आरा बंद का आह्वान हम व भाजपा द्वारा किया गया था़ अहले सुबह स्टेशन पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने शटल ट्रेन को रोक कर विरोध जताया़ इस दौरान कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर लगी रहीं. स्टेशन पर ट्रेन रोक कर प्रदर्शन करने के बाद बंद समर्थकों ने त्रिभुआनी पहुंच कर प्रदर्शन व नारेबाजी की.
सड़क किनारे बैठे तीन युवकों को ट्रक ने कुचला, गयी जान
शनिवार की देर रात बरात में आये तीन युवकों को बालू-गिट्टी लदे ट्रक ने कुचल दिया. घटना एनएच 327 पर ठाकुरगंज और पौवाखाली के बीच ग्वालगछ के समीप घटी. तीनों युवक भोगडाबर पंचायत के ग्वालगछ में दुर्जय मोहन सिंह के घर बरात में आये थे. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को ग्वालगछ के दुर्जय मोहन सिंह के घर पोठिया के माखनपोखर से बरात आयी थी. शनिवार की रात भोजन करने के बाद तीनों युवक रतन लाल सिंह, अजय कुमार, गौतम कुमार सिंह टहलते हुए गांव से सटे एनएच 327 के किनारे जा पहुंचे. मध्य रात्रि डेढ़ बजे के करीब सिलीगुड़ी की तरफ से आ रहे ट्रक ने तीनों युवकों को कुचल दिया और गड्ढे में पलट गया़ इसके बाद ट्रकचालक और खलासी भाग खड़े हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें