आरा़ : आरा के विकास के लिए मैं सदैव संकल्पित रहूंगा़ आरा की लाइफ लाइन कही जाने वाली सोन नहर के नवीकरण के लिए डीपीआर तैयार है, जो जल्द ही राज्य सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी. उक्त बातें आरा के सांसद आरके सिंह ने प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि आरा के चौमुखी विकास के लिए मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल गयी है़ इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जमीन देखी गयी है़
एक जमीन महाराजा कॉलेज के बगल में तो दूसरी धरहरा के पास है़ दोनों जमीन में से एक का चयन किया जायेगा, जहां इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण होगा़ इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने से भोजपुर के छात्रों को आइआइटी की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा़ उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए पूर्व में ही जमीन कोइलवर में देखी जा चुकी है़ प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष इं धीरेंद्र सिंह, महामंत्री डॉ हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, अंगद सिंह, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, विजय सिंह, राज कुमार, संजय सिंह आदि मौजूद थे़