आरा : जिले में कार्यरत चिकित्सक डॉ आरती कुमारी को बरखास्त कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए सीएस डॉ एसके अमन ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर डॉ आरती कुमारी को बरखास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बरखास्त चिकित्सक पर कार्यों के प्रति लापरवाही, अस्पताल से बहला फुसला कर निजी क्लिनिक में इलाज कराना, उनकी लापरवाही के कारण मरीज की मौत आदि शामिल हैं. उनकी बरखास्तगी के बाद इसकी सूचना डीएस को दे दी गयी है.
इधर उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा गोद लिये गये गांव में 300 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया. स्वास्थ्य लाभ लेने आये मरीजों का इलाज, टीकाकरण व जांच की गयी. साथ ही कहा गया कि जिन मरीजों को दवा नहीं मिल पाया है, वे सदर अस्पताल जाकर दवा ले ले. साथ ही जरूरत के अनुसार जांच भी करा लें.