वारदात. सड़क निर्माण कंपनी के मैनेजर से मांगी थी रंगदारी
Advertisement
नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
वारदात. सड़क निर्माण कंपनी के मैनेजर से मांगी थी रंगदारी आरा/सहार : खडांव के दबंगों ने खैरा-नासरीगंज स्टेट हाइवे बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी एमजीसीसीएल से रंगदारी की मांग की है़ कंपनी में कार्यरत हाइवा के चालक को शनिवार की देर रात जब व कंपनी के कार्य को लेकर जा रहा था, तो खडांव गांव के […]
आरा/सहार : खडांव के दबंगों ने खैरा-नासरीगंज स्टेट हाइवे बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी एमजीसीसीएल से रंगदारी की मांग की है़ कंपनी में कार्यरत हाइवा के चालक को शनिवार की देर रात जब व कंपनी के कार्य को लेकर जा रहा था, तो खडांव गांव के समीप पांच की संख्या में अपराधियों ने उसे बंधक बना लिया़ हाइवा के चालक से पांच की संख्या में रहे हथियार बंद अपराधियों ने दो हजार रुपये व मोबाइल छीन लिये. इसके साथ वाहन में आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही जिले से वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की़
घटनास्थल से मिले तीन खाली खोखा व चप्पल : अपराधियों द्वारा औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के महुआव गांव निवासी शंकर सिंह का पुत्र मृत्युंजय कुमार को बंधक बनाने के दौरान अपराधियों ने कर्मचारियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से 5 से 10 राउंड फायरिंग भी की़ रविवार की सुबह जब अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल पर छानबीन शुरू की, तो अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग के दौरान गिरे खाली खोखा व उनके छूटे चप्पल भी मिले़
खडांव के दो अपराधियों के आये नाम : कंस्ट्रक्शन कंपनी के चालक मृत्युंजय कुमार को बंधक बना कर रंगदारी मांगने एवं उससे मारपीट कर पैसा छीनने तथा हाइवा गाड़ी में आग लगाने के मामले में दो लोगों का नाम सामने आया है़ जबकि तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध चालक मृत्युंजय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दर्ज प्राथमिकी में चालक मृत्युंजय ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों में से दो ने धमकाते हुए अपना नाम अशोक राय व छोटू कहार बताया़ चालक के बयान पर सहार थाना अशोक राय व छोटू कहार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
केरोसिन छिड़क कर लगा दी आग : चालक को धमकाने के बाद छोटू कहार व अशोक राय के अलावे तीनों अपराधियों ने हाइवा में पांच लीटर केरोसिन छिड़ कर आग लगा दी और जब तक गाड़ी धू-धू तक नहीं जल गया, तब तक वे वहां बैठे रहे और चालक को धमकाते हुए यह कहा कि जाकर अपने मालिक से बोल देना कि इस रास्ते पर गाड़ी नहीं चलेगी़
एक सप्ताह पहले कंपनी मैनेजर को भी मिली थी धमकी : चालक मृत्युंजय ने जो एफआइआर सहार थाने में दर्ज कराया है, उसके अनुसार कंपनी के मैनेजर से एक सप्ताह पहले खडांव गांव निवासी भरत राय के पुत्र अशोक राय एवं छोटू कहार मिले थे और उन्होंने गांव में लेवल नीचे करने के लिए दबाव दिया था़ इसके एवज में कंपनी से रंगदारी की मांग की थी, नहीं देने पर देख लेने की धमकी दी गयी थी़
गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी : रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस कप्तान के निर्देश पर तत्काल एक टीम गठित की गयी, जिसकी कमान एएसपी अभियान मो साजिद को सौंपा गया़ एएसपी अभियान के नेतृत्व में पुलिस ने बडकी खडांव, छोटकी खडांव, एकवारी व सहार के कई इलाकों में छापेमारी की़ एक आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा है, जिसके आधार पर अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है़ गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement