आरा : पूर्व मध्य रेलवे के कारीसाथ स्टेशन के समीप मेन लाइन पर मालगाडी का इंजन फेल कर गया. इंजन के फेल होने के कारण अप लाइन का परिचालन लगभग दो घंटे तक बाधित हो गया. परिचालन बाधित होने से 12355 अर्चना एक्सप्रेस आरा रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे तक खड़ी रही. विलंब होते देख ट्रेन के यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक से ट्रेन खुलवाने की बार-बार आग्रह किया.
स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक ने ट्रेन खुलवाने के लिए आरा से एक मालगाड़ी का इंजन कारीसाथ भिजवाया, तब कहीं जाकर मालगाड़ी को मुगलसराय की ओर प्रस्थान कराया गया. इधर, आरा में खड़ी अर्चना एक्सप्रेस भी अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई. रेल सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाडी का इंजन चलने के दौरार अचानक फेल कर गया.