आरा : शहर में बढ़ रहे अपराध, लूटपाट, हत्या, चोरी व डकैती की घटना के खुलासा में लगी पुलिस उस समय चौंक गयी, जब कांड के उद्भेदन के दौरान बभनगांवा में बनाये गये नटों की आलीशान बिल्डिंग के पास पहुंची़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नट जाति के लोगों द्वारा बनाये गयी आलीशान बिल्डिंग में प्रवेश करने के बाद पुलिस ने जो कुछ देखा उनके होश उड गये़ पुलिस को आशा ही नहीं थी कि जो नट जाति के लोग खाना बदोस की जिदंगी जीते हैं वे किसी राजशाही ठाठ की तरह घरों में जीवन जी रहे है़ं
Advertisement
कई कांडों में शामिल गिरोह पुलिस के चढ़े हत्थे
आरा : शहर में बढ़ रहे अपराध, लूटपाट, हत्या, चोरी व डकैती की घटना के खुलासा में लगी पुलिस उस समय चौंक गयी, जब कांड के उद्भेदन के दौरान बभनगांवा में बनाये गये नटों की आलीशान बिल्डिंग के पास पहुंची़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नट जाति के लोगों द्वारा बनाये गयी आलीशान बिल्डिंग […]
पुलिस ने जब इनके इतिहास को खंगला और गिरफ्त में आये दो लोगों से पूछताछ हुई, जिसके बाद पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर पुलिस काफी सक्रिय हुई और आरा से लेकर बक्सर तक बक्सर पुलिस के सहयोग लेकर छापेमारी की़ सूत्रों के अनुसार करीब दर्जन भर नट जाति के लोग पुलिस के हिरासत में है़
कर सकते हैं पुलिस कप्तान प्रेस वार्ता : पुलिस ने अब तक के सबसे बड़े कांड का खुलासा करनेवाली है़ यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह बड़े कांड का उद्भेदन एक दो दिनों में कर देंगे़
पुलिस कप्तान करेंगे खुलासा
आरा से बक्सर तक हुई छापेमारी
बभनगांवा में बने आलिशान बिल्डिंग व समा
नों से पुलिस के होश उडे
आलीशान बिल्डिंग बनी जी का जंजाल
हर अपराधी कोई न कोई सुराग छोड़ जाता है़ इसके केस में भी शायद ऐसा ही लग रहा है़ क्योंकि आलीशान बिल्डिंग बहार से आये नट जाति के लोगों ने बभनगांवा में बना रखा है़ पुलिस ने जब इनके इतिहास को खंगला और गुपचुप तरीके से इनके बीच घुलमिल कर जब सच्चाई पता लगाया तो पकडे गये नट जाति के लोग कई मामलों मे इनकी संलिप्तता सामने आये गयी़
करेंट लगने से दो
लोग झुलसे
आरा़ घर में बिजली का वायरिंग ठीक कर रही मकान मालकीन ललीता देवी करेंट की चपेट में आ गयी़ उनके चिल्लाने की आवाज सुन कर बगल के रूम में बैठी किरण देवी भी जब बचाने का प्रयास किया तो वह भी करेंट की चपेट में आ गयी, जिससे दोनों की स्थिति चिंताजनक बन हुई है़ परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है़ करेंट से झुलसी ललीता देवी नारायण पाल की पत्नी है, जबकि किरण देवी लाल बहादुर सिंह की पत्नी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement