28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं लागू हुआ कचरा प्रबंधन

कैसे हो सफाई. 45 वार्डों की साफ-सफाई का जिम्मा 210 कर्मियों के भरोसे सड़क व गलियों का सिर्फ कचरा उठाव कर शहर के बाहर फेंक दिया जाता है शहर के 22 वार्डों की साफ-सफाई व्यवस्था एनजीओ के हवाले 23 वार्डों की सफाई कर्मियों के भरोसे डंप कचरा का एक बार होता है उठाव सफाई पर […]

कैसे हो सफाई. 45 वार्डों की साफ-सफाई का जिम्मा 210 कर्मियों के भरोसे

सड़क व गलियों का सिर्फ कचरा उठाव कर शहर के बाहर फेंक दिया जाता है
शहर के 22 वार्डों की साफ-सफाई व्यवस्था एनजीओ के हवाले
23 वार्डों की सफाई कर्मियों के भरोसे
डंप कचरा का एक बार होता है उठाव
सफाई पर प्रति माह होते हैं 30 लाख खर्च
शहर में दर्जन भर जगहों पर होता है कचरे का डंप
आरा : नगर निगम में ठोस कचरा प्रबंधन योजना जमीन के अभाव में अबतक लागू नहीं हो पाया है. शहर के मुख्य सडकों और वार्ड के गलियों की साफ-सफाई एनजीओ और सरकारी कमिर्यों के भरोसे है. निगम के 45 वार्डों के कचरे के उठाव का जिम्मा 210 कर्मियों के भरोसे है.
शहर में डंप कचरा का दिन में सिर्फ एक बार उठाव कर शहर के बाहर सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से फेंक दिया जाता है. इससे प्रदूषण और आसपास के मुहल्ले में रहनेवाले लोगों के स्वास्थ्य पर इसका कुप्रभाव पड़ रहा है.
बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधि इससे बेखबर पड़े हुए हैं. ऐसे तो कहने के लिए शहर की साफ-सफाई और स्वच्छ आरा और सुंदर आरा बनाने के नाम पर प्रतिमाह निगम द्वारा 30 लाख रुपये खर्च किये जाते हैं. फिर भी मुख्य सड़क के किनारे व वार्ड की गलियों में कूड़ा- कचरा बिखरा रहना सफाई के निगम के दावे को पोल खोलने के लिए पर्याप्त है.
निगम में जमीन के अभाव में ठोस कचरा प्रबंधन योजना हुआ फ्लाप
निगम ने ठोस कचरा प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन को लेकर साइड लोकेट करते हुए 20-30 एकड़ जमीन का विज्ञापन के माध्यम से प्रस्ताव मांगा था. लेकिन जमीन का प्रस्ताव प्राप्त नहीं होने के कारण ठोस कचरा प्रबंधन योजना लागू होने के बजाय फ्लाप हो गया है. सिर्फ डोर-टू-डोर कचरे का उठाव कराया जा रहा है.
दो एनजीओ को मिला सफाई का जिम्मा : कचरा प्रबंधन के नाम पर नगर निगम सफाईकर्मियों की कमी को देखते हुए आरा नगर निगम द्वारा कचरा प्रबंधन की जिम्मेवारी दो गैर सरकारी संगठन को दी गयी है. इनमें शिखर सेवा संस्थान और दिशा एक प्रयास शामिल हैं. 22 वार्डों में कचरे का उठाव दिशा एक प्रयास के जिम्मे सौंपा गया है, जबकि सात मुख्य सड़कों के कचरे का उठाव का कार्य शिखर सेवा संस्थान को सौंपा गया है. जबकि 23 वार्डों की सफाई नगर निगम के कर्मियों द्वारा की जाती है. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में 6 से 10 मजदूर सफाई करते हैं.
क्या है कचरा प्रबंधन
नगर निगम अंतर्गत जो कचरा निकलता है, उसको चयनित स्थल पर डंप किया जाता है. डंप जगह पर यंत्र-संयंत्र स्थापित कर कचरा प्रबंधन कराया जाता है. इसके बाद जैविक खाद बनायी जाती है. जो अभी नगर निगम में नहीं हो रहा है. वर्तमान में शहर के बाहरी हिस्सों में कचरे को फेंक दिया जाता है.
शहर में इन-इन जगहों पर लगता है कूड़े का अंबार
नगर निगम अंतर्गत शहर के महिला कॉलेज के पास, महावीर टोला, महादेवा, नवादा, हरिजी का हाता, धर्मन चौक, टमटम पड़ाव, सिंडिकेट, जवाहर टोला समेत दर्जन जगहों पर कूडा का डंप होता है, जहां नगर निगम द्वारा प्रात: एक बार केवल उठाव किया जाता है. उठाव के बाद शहर के बाहरी क्षेत्र गांगी, चंदवा मोड़, धोबीघटवा, मझौंवा, बस स्टैँड के समीप, धरहरा, सिंगही आदि शामिल हैं. इन जगहों के लोग इसका विरोध करते हैं, लेकिन नगर निगम मजबूरी बता कर टाल देते हैं.
कैसे रहे साफ-सुथरा शहर, लोगों की है जिम्मेवारी
शहर साफ-सुथरे और सुंदर रहे, यह सिर्फ नगर निगम प्रशासन के भरोसे संभव नहीं है, बल्कि इसकी बेहतरी के लिए मुहल्लावासियों को जागरूक होने के साथ सकारात्मक सहयोग देनी होगा. निगम द्वारा गलियों में सड़क किनारे रखे गये डस्टबीन में लोग कूड़ा डाले, वहीं नगर निगम द्वारा मात्र एक बार सफाई किये जाने के कारण घर का कूड़ा इकट्ठा कर एक बार ही डाले जाएं.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि नगर निगम को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे अभियान बुधवार से शुरू किया गया है. इस दौरान सड़कों और गलियों की साफ-सफाई पर विशेष फोकस दिया गया है. निगम के प्राथमिकता में शहर की साफ-सफाई शामिल है. निगम संसाधन के अनुरूप गली और मुख्य सड़कों की साफ-सफाई के प्रति तत्पर रहता है.
क्या है मैनपावर और उपकरण
सफाईकर्मी 210
जेसीबी-3
रोबोट-3
ट्रैक्टर -6
डंफर-2
कैंपेक्टर बड़ा-1
टेंपो, कचरा उठाव के लिए-7
ट्राइसाइकिल -45
डस्टबीन-350 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें