आरा : ऊमस भरी गरमी ने इन दिनों लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इसके साथ ही एक बार फिर जिले का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इस गरमी से फिलहाल लोगों को निजात मिलनेवाली नहीं है. मौसम विभाग की माने, तो आनेवाले दिनों में भी कुछ इसी तरह की ऊमस भरी गरमी से लोगों को सामना करना पड़ेगा.
Advertisement
रुला रही गरमी भारी फजीहत. बिजली में भी हो रही भारी कटौती
आरा : ऊमस भरी गरमी ने इन दिनों लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इसके साथ ही एक बार फिर जिले का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इस गरमी से फिलहाल लोगों को निजात मिलनेवाली नहीं है. मौसम विभाग की माने, तो आनेवाले दिनों में भी कुछ इसी तरह की ऊमस भरी […]
ऐसे में ऊमस भरी गरमी में बिजली की भी भारी कटौती हो रही है. जिले में 120 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. जबकि अभी मात्र 80 मेगावाट बिजली ही मिल रही है. शहर में 50 मेगावाट की जगह मात्र 30 मेगावाट बिजली की सप्लाइ की जा रही है, जिससे सभी फीडरों में अल्टरनेट कर आपूर्ति हो रही है. गरमी और तेज धूप के कारण लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है. सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के तीन बजे तक सड़कें पूरी तरह वीरान हो जा रही हैं. तापमान बढ़ने के कारण पंखे भी गर्म हवा दे रहे हैं. गरमी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
बारिश होने के बाद तापमान में आयी थी गिरावट : मई माह के अंतिम सप्ताह में चक्रवात के कारण मॉनसून का मिजाज बदला था. दो दिन लगातार बारिश हुई थी, जिससे तापमान में भारी गिरावट हुई थी. जून के प्रथम सप्ताह से ही जिले में प्रचंड गरमी पड़ रही है. इससे लोग पसीने से पूरी तरह तर-बतर हो जा रहे हैं. शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए ज्यादा-से-ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. गरमी से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और मरीजों को उठानी पड़ रही है.
डी-हाइड्रेशन के शिकार मरीजों की बढ़ रही है संख्या
ऊमस भरी गरमी के कारण लोग डी-हाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं. अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है. खासकर बच्चे और बुजुर्ग इसके शिकार ज्यादा हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement