28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खातों की ली जा रही जानकारी

कोर्ट से मिली अनुमति. हेरोइन तस्करों को िरमांड पर लेकर की गयी पूछताछ, कई खुलासे कुछ और तस्कर जल्द होंगे सलाखों के पीछे हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता के बाद भोजपुर पुलिस उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुट गयी है़ पुलिस इन तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. तस्करी […]

कोर्ट से मिली अनुमति. हेरोइन तस्करों को िरमांड पर लेकर की गयी पूछताछ, कई खुलासे

कुछ और तस्कर जल्द होंगे सलाखों के पीछे
हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता के बाद भोजपुर पुलिस उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुट गयी है़ पुलिस इन तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. तस्करी के धंधे से जुड़े कई सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
आरा : हेरोइन तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने को लेकर भोजपुर पुलिस कमर कस चुकी है. गिरफ्तार तस्करों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गयी थी. सोमवार को कोर्ट ने इसकी स्वीकृति दे दी. कोर्ट से स्वीकृति मिलने के बाद तीन दिनों के रिमांड पर पुलिस ने तीनों तस्करों को लिया है. पुलिस के पूछताछ के दौरान तस्करों ने धंधे से जुड़े कई ऐसे राज खोले हैं. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
वहीं तस्करी के माध्यम से कमाई गयी संपत्ति का आकलन भी शुरू हो गया. इसके साथ ही बैंक खातों की भी जानकारी ली जा रही है. संपत्ति के आकलन के बाद जब्त करने की भी कार्रवाई शुरू की जायेगी. हेरोइन के साथ पुलिस ने कृष्ण कुमार उर्फ अमरेंद्र कुमार, मो रियाज और मो जावेद को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन, ब्राउन शूगर और सेंथेटिक्स ड्रग्स मिले थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया था. वहीं रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी.
मादक पदार्थों की तस्करी से है जिले का पुराना नाता : मादक पदार्थों की तस्करी से जिले का पुराना नाता रहा है. पहले गांजे की तस्करी होती थी. अब तस्करों ने अपना पैटर्न बदल दिया है. तस्कर अब पूरी तरह ड्रग्स के धंधे में शामिल हो गये हैं. इसकी तस्करी भी काफी आसान है. पहले तस्कर युवाओं को ड्रग्स के नशे का आदी बनाते हैं और फिर कैरी के रूप में आठ-नौ हजार रुपये में खेप पहुंचाने के लिए रख लेते हैं.
बड़ी मछलियां होंगी इस बार पुलिस की गिरफ्त में : हेरोइन तस्करी के कारोबार में परदे के पीछे कई बड़ी मछलियां शामिल हैं. परदे के पीछे से अपने कारोबार को बदस्तूर संचालित करते हैं लेकिन अब इन बड़ी मछलियों के पीछे भी पुलिस हाथ धोकर पड़ गयी है. जल्द ही कई बड़ी मछली भी पुलिस की गिरफ्त में होंगी.
संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी होगी जल्द शुरू
पुलिस के सवालों के आगे तस्करों के छूटे पसीने
रिमांड पर लेने के पहले पुलिस ने कई सवाल तैयार कर रखे थे. पुलिस के सवालों के आगे तस्करों के पसीने छूट रहे थे. पुलिस ने धंधे से जुड़े हर उस शख्स तक पहुंचना चाहती थी. इसका पूर्व और वर्तमान में इस धंधे से जुड़े होने के तार मिले हैं. पूछताछ के दौरान तस्करों ने कई राज उगले हैं. अनुसंधान बाधित न हो, इसको लेकर पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
धंधे से जुड़े इन बिंदुओं पर पुलिस ने की तस्करों से पूछताछ
सफेद पाउडर के काले कारोबार से जुड़े तस्करों से पुलिस ने कई बिंदुओं पर पूछताछ की. 1- पुलिस ने पूछा कि धंधे के पीछे कौन-कौन से लोग शामिल हैं.
2- पटना में यह किसको सप्लाइ की जानी थी. 3- कितने दिनों से यह धंधा किया जा रहा है. 4- मध्य प्रदेश के उज्जैन से कौन सप्लाइ करता था. 5- हेरोइन तस्करों के नेटवर्क को कौन संचालित करता है. 6- हेरोइन तस्करी के लिए कौन-कौन से कोड वर्ड का माफिया इस्तेमाल करते हैं. 7- धंधे में कोई सफेदपोश तो शामिल नहीं है आदि सहित कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें