10 नि:शक्तों के बीच व्हील चेयर वितरित
Advertisement
गरीबों व असहायों की सेवा पुनीत कार्य : विधायक
10 नि:शक्तों के बीच व्हील चेयर वितरित आरा : स्थानीय वलीगंज में अल-हसनात फाउंडेशन, यूके के बैनर तले अलमदद वेलफेयर सोसाइटी, भोजपुर के नेतृत्व में एक समारोह आयोजित कर 10 नि:शक्तों को व्हील चेयर वितरित किया गया. समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना अली अनवर कासमी ने की. मुख्य अतिथि आरा के विधायक डॉ […]
आरा : स्थानीय वलीगंज में अल-हसनात फाउंडेशन, यूके के बैनर तले अलमदद वेलफेयर सोसाइटी, भोजपुर के नेतृत्व में एक समारोह आयोजित कर 10 नि:शक्तों को व्हील चेयर वितरित किया गया. समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना अली अनवर कासमी ने की. मुख्य अतिथि आरा के विधायक डॉ अनवर आलम ने नि:शक्तों को व्हील चेयर देते हुए कहा कि विगत कई सालों से संस्था द्वारा गरीबों, असहायों व मरीजों की सेवा करती आ रही है. जो काफी सराहनीय है. गरीबों, पिछड़ों, दलितों, असहायों व नि:शक्तों की सेवा अत्यंत ही पुनीत कार्य है.
आगत अतिथियों का स्वागत अलमदद वेलफेयर सोसाइटी के सचिव इमरान आलम ने किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में मौलाना अली अनवर कासमी ने कहा कि हमारा फाउंडेशन अन्य जिलों में भी इस तरह के कार्य कर रहा है लेकिन भोजपुर में बहुत कुछ करने का लक्ष्य है. लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. इस मौके पर मास्टर हुसैन साहब, सबीर अली, शादाब हसन, ओम प्रकाश मुन्ना, मो अंबर, आमीर, मौलाना रेयाज कासमी, सफी कुरैशी, गुड्डू, फैजान कासमी, अली अकबर, मसीहुज्जमा, हैदर हसन, नासीर गयाबी, मो सज्जाद, हाफीज शमशाद, मेराज आलम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement